नई दिल्ली। Nations Cup 2025: भारतीय फुटबॉल टीम के नए मुख्य कोच खालिद जमील अपने कार्यकाल की शुरुआत सीएएफए नेशन्स कप से करने जा रहे हैं। आगामी टूर्नामेंट के लिए उन्होंने 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। यह प्रतियोगिता 29 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें भारत को ग्रुप बी में रखा गया है। भारत के साथ इस ग्रुप में मेजबान ताजिकिस्तान, मौजूदा चैंपियन ईरान और अफगानिस्तान भी शामिल हैं।
Shakib Al Hasan टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने
Nations Cup 2025 : भारत का शेड्यूल
-
29 अगस्त – भारत बनाम ताजिकिस्तान
-
1 सितंबर – भारत बनाम ईरान
-
4 सितंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान
शिविर के बाद बनी टीम
टीम का चयन 29 खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शिविर के बाद किया गया। हालांकि, मोहन बागान क्लब ने अपने सात खिलाड़ियों को रिलीज़ करने से इनकार कर दिया, क्योंकि Nations Cup 2025 फीफा विंडो का हिस्सा नहीं है।
-
ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी अनवर अली, नाओरेम महेश सिंह और जैकसन सिंह हाल ही में शिविर से जुड़े।
-
जितिन एमएस ने अपने क्लब दायित्व पूरे करने के बाद रविवार को टीम में जगह बनाई। इन चारों को जमील ने सीधे 23 सदस्यीय दल में शामिल किया है।
Sourav Ganguly बने इस टीम के हेड कोच, अब कोचिंग के मैदान हाथ आजमाने की तैयारी
छेत्री बाहर, गुरप्रीत की वापसी
अनुभवी गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू की टीम में वापसी हुई है, लेकिन करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री इस बार टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जमील ने उन्हें शिविर के लिए आमंत्रित नहीं किया था। मोहन बागान के लिस्टन कोलासो, मनवीर सिंह और सुभाशीष बोस भी बाहर रहेंगे, क्योंकि क्लब ने उन्हें राष्ट्रीय शिविर में भेजने से मना कर दिया।
Sanju Samson ने दिखाई तूफानी फार्म, महज 42 गेंदों में जड़ा शानदार शतक
Nations Cup 2025 का प्रारूप
-
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल प्लेऑफ (8 सितंबर) में जगह बनाएंगी।
-
ग्रुप के उपविजेता दुशांबे में तीसरे स्थान के मुकाबले में खेलेंगे।
-
दोनों ग्रुप विजेता ताशकंद में फाइनल मुकाबला खेलेंगे।