नई दिल्ली। Sunil Chhetri: वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में होने वाले हंग थिन्ह फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम की कप्तानी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भारत की ओर से सर्वाधिक गोल दागने वाले अनुभवी खिलाड़ी सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) को दी गई है।
🚨 SQUAD ANNOUNCEMENT 🚨
Here are the 2️⃣3️⃣ #BlueTigers 🐯 🇮🇳 who will travel to Vietnam 🇻🇳 to take part in the Hung Thinh Friendly Football Tournament 🙌#BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/4Ac5D4hDVJ
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 20, 2022
फीफा द्वारा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर से निलंबन हटाने के बाद यह भारतीय टीम का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। इस प्रतियोगिता में सुनील छेत्री की अगुवाई में भारतीय पुरुष का मुकाबला वियतनाम और सिंगापुर की टीमों के साथ होगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। कप्तान Sunil Chhetri का खुद का इंटरनेशनल फुटबॉल में शानदार रिकॉर्ड है। लिहाजा टीम को उनसे उसी स्तर के खेल की उम्मीद होगी।
IND W vs ENG W: हरमनप्रीत के धमाकों में उड़े अंग्रेज, 23 साल बाद जीती भारत ने सीरीज
अगर रैंकिंग पर नजर डाली जाए तो प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही वियतनाम की टीम रैंकिंग में 97वें स्थान पर है और टूर्नामेंट में सर्वाेच्च रैंकिंग वाली टीम है। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम रैंकिंग में 104वें स्थान पर है। प्रतियोगिता की तीसरी टीम सिंगापुर 159वें पायदान पर काबिज है।
कोच को टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
भारतीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक का कहना है कि वियतनाम इस टूर्नामेंट में पसंदीदा टीम होगी हालांकि वे प्रतियोगिता में भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन और जीत की संभावनाओं को लेकर भी आश्वस्त दिखे। टीम चयन के बाद स्टिमैक ने कहा कि वियतनाम ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा खेल दिखाया है और वे घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं ऐसे में वे पसंदीदा टीम हैं। लेकिन, भारत के पास एक अच्छा मौका है क्योंकि हमारे पास एक युवा टीम है।
T20 World Cup 2022: नई जर्सी पहनकर इतरा रहे थे पाक क्रिकेटर..”हो गई जग हंसाई”!
हंग थिन्ह मैत्री प्रतियोगिता के लिए यह होगी भारतीय फुटबॉल टीम
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधु, धीरज सिंह मोइरंगथेम और अमरिंदर सिंह
डिफेंडरर: संदेश झिंगन, रोशन सिंह नौरेम, अनवर अली, आकाश मिश्रा, चिंगलेनसाना सिंह कोंशम, हरमनजोत सिंह खबरा और नरेंदर\
मिडफील्डर: लिस्टन कोलाको, मुहम्मद आशिक कुरुनियन, दीपक टंगरी, उदांता सिंह कुमाम, अनिरुद्ध थापा, ब्रांडन फर्नांडीस, यासीर मोहम्मद, जैकसन सिंह थौनाओजम, सहल अब्दुल समद, राहुल कन्नोली प्रवीण और लल्लियांजुआला छांगटे
फॉरवर्ड: सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) और ईशान पंडिता