SAFF U17 Championship : भारत की धमाकेदार शुरुआत, नेपाल को 7-0 से रौंदा

355
SAFF U17 Championship, India made a explosive start, defeated Nepal by 7-0, latest sports news
Advertisement

थिम्फू (भूटान)। SAFF U17 Championship : सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने धमाकेदार शुरूआत की। यहां के चांगलिमिथांग स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने नेपाल पर 7-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। भारत की ओर से अभिष्टा बेस्नेट (16’, 41’), नीरा चानू लोंगजाम (25’, 56’), अनुष्का कुमारी (33’, 62’) और जुलन नोंगमैथेम (45+1’) ने गोल दागे।

यंग टाइग्रेसेस ने पहले हाफ में ही 5-0 की मजबूत बढ़त बना ली थी, जिससे नेपाल के पास वापसी का कोई मौका नहीं बचा। शुरुआत से ही मुकाबला पूरी तरह भारत के पक्ष में एकतरफा नजर आया। इस साल SAFF U17 Championship डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेली जा रही है। ऐसे में भारत के लिए बड़ी जीत के साथ शुरुआत करना बेहद जरूरी था और टीम ने इसे बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया।

Asian Shooting Championship : सौरभ-सुरुचि ने मिश्रित टीम इवेंट में जीता ब्रॉन्ज मेडल

हॉफ टाइम तक 5-0 से आगे नेपाल

SAFF U17 Championship के अपने पहले मैच में नेपाल ने शुरुआत में भारत के खिलाफ मजबूत डिफेंस दिखाने की कोशिश की ताकि दबाव बनाया जा सके। लेकिन ये ज्यादा देर नहीं चल सका। 10 मिनट बाद ही भारतीय टीम ने ऐसी लय पकड़ी की मैच नेपाल की पकड़ से दूर होता चला गया। जनवरी से जारी कड़े प्रशिक्षण का नतीजा जल्द ही भारतीय टीम की संगठित संरचना में नजर आने लगा।

सटीक पासिंग और धारदार डिस्ट्रीब्यूशन से उन्होंने नेपाल की डिफेंस को बार-बार भेदा। वहीं, फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने लगातार खाली जगह बनाकर नेपाल की रक्षापंक्ति को मुश्किलों में डाल दिया और आक्रामक खेल जारी रखा। हॉफ टाइम तक टीम इंडिया नेपाल पर 5-0 की बढ़त बना चुकी थी।

Asia Cup Hockey 2025 : भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत को कमान

नीरा का जादुई प्रदर्शन, भारत की शानदार जीत

हालांकि पहले ही हाफ में मुकाबले का नतीजा लगभग तय हो चुका था, लेकिन दूसरे हाफ में भी भारत ने रफ्तार धीमी नहीं की। 56वें मिनट में नीरा को बिना किसी डिफेंडर के खाली जगह मिली और उन्होंने जोरदार शॉट लगाकर अपना दूसरा गोल पूरा किया, जिससे स्कोर 6-0 हो गया।

भारत का सातवां गोल 62वें मिनट में आया, जो टीम के शानदार तालमेल का नतीजा था। अभिष्टा ने बॉक्स के किनारे नीरा को पास दिया। गोलकीपर उनके सामने आए, तो नीरा ने शांत दिमाग से गेंद अनुष्का को थमा दी। अनुष्का ने खुले गोल में गेंद डालकर भारत की 7-0 की शानदार जीत पक्की कर दी।

Share this…