नई दिल्ली। SAFF Football Championship: सुनील छेत्री के नौ मिनट के भीतर दागे गए दो गोल के दम भारत ने मेजबान मालदीव को 3-1 से पराजित कर 12वीं बार सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप (SAFF Football Championship) के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सात बार के चैंपियन भारत को खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी थी। अब शनिवार को फाइनल में भारतीय टीम का सामना नेपाल से होगा। भारत के लिए छेत्री (62वें, 71वें मिनट) और मनवीर सिंह (33वें मिनट) ने गोल किए। गत चैंपियन मालदीव के लिए एकमात्र गोल अली अशरफ (45वें मिनट) ने पेनाल्टी पर किया।
IPL: नई टीम खरीदने की होड़ में ये व्यावसायिक घराने आगे, BCCI को होगी 7 हजार करोड़ की कमाई
छेत्री ने पेले को पीछे छोड़ा
इस दौरान छेत्री ने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में ब्राजील के दिग्गज पेले को पीछे छोड़ दिया। छेत्री के 124 मैचों में 79 गोल हो गए हैं। उन्होंने नेपाल के खिलाफ पिछले मैच में एक गोल कर पेले के 77 गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। छेत्री का अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी (80) से एक गोल कम है।
CSK vs KKR: ऐसा रहा है फ़ाइनल में KKR का रिकॉर्ड, ये टीम भी खा चुकी है मात
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक
पेरिस। पुर्तगाल के सुपरस्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को विश्व कप Football क्वालीफायर्स में आसान जीत दिलाई जबकि डेनमार्क ने एक और जीत दर्ज करके कतर में अगले साल होने वाले टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की।
यूरोपीय क्वालीफायर्स के मैचों में इंग्लैंड और हंगरी के बीच खेले गए मैच में दर्शकों ने व्यवधान डाला, लेकिन फैरो में खेले गए मैच में रोनाल्डो की चली जिन्होंने क्लब और अपने देश की तरफ से करियर की कुल 58वीं हैट्रिक लगाई। पुर्तगाल ने उनके करिश्माई प्रदर्शन से लक्समबर्ग को 5-0 से करारी शिकस्त दी। पुर्तगाल की टीम शुरुआत से आक्रामक रणनीति के साथ Football खेली और इसका फायदा उसे गोल के रूप में मिला। रोनाल्डो ने आठवें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके टीम का मैच में खाता खोल दिया।















































































