कोरोना नियमों के उल्लंघन में फंसे Ronaldo

894
Advertisement

नई दिल्ली। फुटबाॅल सुपरस्टार क्रिस्टियानो Ronaldo कोरोना नियमों के उल्लंघन के आरोपों में फंस गए हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यदि रोनाल्डो दोषी पाए गए, तो उन पर कार्रवाई हो सकती है।

सेमीफाइनल में राजस्थान-तमिलनाडु आज आमने-सामने, ये होगा जीत का गणित

दरअसल, फुटबाॅल क्लब युवेंट्स के स्टार Ronaldo अपनी पार्टनर जाॅर्जिना के साथ छुट्टियां बिताने उत्तरी-पश्चिमी इटली के डि आस्टा क्षेत्र में चले गए थे। यहां उन्होंने 2 दिन आरम से बिताए। इस दौरान शूट किया गया, उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया। इसी वीडियो से बवाल मचा, हालांकि उसे बाद में हटा दिया गया।

IND vs ENG: टीम इंडिया की पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

दरअसल, Ronaldo डि आस्टा के पास के एरिया पीडमोंट में रहते हैं। कोरोना गाइडलाइन के सख्त नियमों के अनुसार किसी को भी अपने घर से दूसरे क्षेत्रों में जाने की इजाजत नहीं है। सिर्फ आपातकाल की स्थिति में ही अपने ही दूसरे घर जाने के लिए यात्रा कर सकते हैं। सार्वजनिक स्थलों पर घूमने जाने पर तो पहले से ही रोक है। सोशल मीडिया पर पोस्ट आने के बाद रोनाल्डो की यात्रा को लेकर हंगामा मच गया। रिपोट्स के अनुसार पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप सही साबित हुए तो रोनाल्डो पर कानूनी कार्रवाई तय है।

Sourav Ganguly की दूसरी बार हुई सफल एंजियोप्लास्टी

सर्वाधिक गोल का बनाया रिकाॅर्ड
पिछले दिनों ही क्रिस्टियानो Ronaldo में फुटबाॅल इतिहास में सर्वाधिक गोल करने का रिकाॅर्ड तोड़ा है। उन्होंने आस्ट्रिया के जोसेफ बिकान, ब्राजील के सर्वकालिक महान फुटबाॅलर पेले को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। रोनोल्डो ने 20 जनवरी को इटेलियन सुपर कप के फाइनल मुकाबले में यह रिकाॅर्ड बनाया। सबसे ज्यादा गोल के मामले में Ronaldo के बाद बिकान 759 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। सबसे ज्यादा गोल की लिस्ट में पेले 757 गोल के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उनके बाद हमवतन रोमारियो हैं, जिन्होंने 743 गोल दागे।

Share this…

Leave a Reply