नई दिल्ली। Instagram: खेलों की दुनिया से करोड़ों-अरबों कमाने वाले आपके चहेते प्लेयर्स अब सोशल मीडिया से भी भारी भरकम कमाई कर रहे हैं। वो भी इतनी कि आप सोच नहीं सकते। इनमें भी फुटबॉल स्टार्स की कमाई का तो पार ही नहीं है। आप जानते हैं कि फुटबॉल स्टार्स में कमाई के मामले में कौन सबसे आगे है… नहीं.. तो आइए हम आपको बताते हैं। उस प्लेयर का नाम है क्रिस्टियानो रोनाल्डो। रोनाल्डो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट से करीब 28 करोड़ रुपए कमाते हैं। कमाई के इस मामले में रोनाल्डो ने अर्जेंटीनी स्टार लियोनल मैसी और दूसरे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दि या है।
IND vs AUS 1st T20: हार के बाद भी टीम इंडिया ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड
रोनाल्डो दुनिया भर में करीब 48 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स के साथ वह Instagram पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉलर हैं। इंस्टा पर उनकी एक पोस्ट उन्हें 28 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करवाती है। जबकि इसके उलट लियोनल मेसी को इंस्टा पर एक पोस्ट से 21 करोड़ रुपए से अधिक की आमदनी होती है।
T20 World Cup 2022 से पहले बदले क्रिकेट के नियम, मांकडिंग अब आउट नहीं
फॉलोअर्स बढ़े लेकिन कमाई में कमीं
पिछले एक वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के फॉलोअर्स की संख्या में 47 फीसदी का इजाफा हुआ है। जबकि रोनाल्डो के खेल के ग्राफ में गिरावट आई है। इस प्लेटफॉर्म पर मेसी के 36 करोड़ फॉलोअर्स हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या में में 38.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं PSG में उनके साथी नेमार और म्बापे इस मामले में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। नेमार के 17 करोड़ 78 लाख फॉलोअर्स हैं और एक पोस्ट से उन्हें 9 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई होती है। वहीं फ्रांस और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) क्लब के म्बापे के इंस्टा पर फॉलोअर्स सवा सात करोड़ हैं। उन्हें भी एक Instagram पोस्ट से 9 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई होती है।
T20 World Cup 2022 से पहले बदले क्रिकेट के नियम, मांकडिंग अब आउट नहीं
ब्राजीली स्टार विनिसियस ने लोकप्रियता में बनाया रिकॉर्ड
जिस फुटबॉलर ने सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर एक साल में सबसे ज्यादा फालोअर्स में वृद्धि दर्ज की है। वह रियल मैड्रिड और ब्राजील के विनिसियस जूनियर हैं। उनके इंस्टा पर फॉलोअर्स दो करोड़ 30 लाख हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले उनके Instagram फॉलोअर्स की संख्या में 89.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। उन्हें एक पोस्ट से तकरीबन साढ़े 5 करोड़ रुपये की कमाई होती है।