नई दिल्ली। रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान Corona वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। स्पेन के इस क्लब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिदान ने इस महीने की शुरुआत में अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया था, जब वह कोविड-19 के लिए नजदीकी संपर्क परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए थे और इसके चलते उन्होंने अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था।
Official Announcement: Zidane#RealMadrid
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) January 22, 2021
वह शनिवार को अलावेस के खिलाफ ला लीगा मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और उनके सहायक डेविड बेटोनी उनका कार्यभार संभालेंगे। रीयल मैड्रिड के फॉरवर्ड ईडन हैजार्ड, मिडफील्डर कैसेमिरो और डिफेंडर ईडर मिलिताओ भी इस सत्र की शुरुआत में Corona पॉजिटिव पाए गए थे।
नेशनल फ्री स्टाइल Wrestling चैंपियनशिप आज से, नरसिंह यादव भी दिखाएंगे दम
फ्रांस के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक 48 साल के जिदान ने 2016 में क्लब की जिम्मेदारी संभाली थी। उस दौरान पूर्व कोच राफेल बेनिटेज के हटने के बाद रियल मैड्रिड टीम बिखराव के दौर से गुजर रही थी। उसी साल रियल मैड्रिड ने फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड को हराकर चैंपियंस लीग खिताब जीता। इसके बाद अगले साल टीम ने पहला यूरोपियन कप और फिर ला लिगा कप भी जीता।
Asian Champions Trophy Hockey फिर स्थगित
वहीं दूसरी तरफ, मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर सर्गियो अग्यूरो को Corona पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ लक्षणों का अनुभव किया है। एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की वजह से इस अर्जेटीनी खिलाड़ी ने पहले ही अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया था। अग्यूरो ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे कुछ लक्षण दिखे थे और मैं उबरने के लिए डॉक्टर के निर्देशों का पालन कर रहा हूं।’
After a close contact, I’ve been self-isolating and the latest test I took was positive for COVID 19. I had some symptoms and I’m following doctor’s orders for recovery. Take care, everyone!
— Sergio Kun Aguero (@aguerosergiokun) January 21, 2021
सिटी के रिकॉर्ड स्कोरर अग्यूरो ने इस सत्र में सिर्फ तीन मैच खेले हैं। जून में लगी घुटने की चोट की वजह से वह पिछले सत्र का अंत में और इस सत्र की शुरुआत में नहीं खेल सके थे। अक्टूबर में हैमस्टि्रंग की चोट की वजह से उनकी वापसी मुश्किल हो गई थी और बाद में उन्होंने अपने घुटने में और ज्यादा परेशानी का अनुभव किया था।