एल क्लासिको मुकाबले में Real Madrid ने 3-1 से दी मात
नई दिल्ली। कप्तान सर्जियो रामोस के नेतृत्व में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर Real Madrid ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा के एल क्लासिको के मुकाबले में बार्सिलोना को 3-1 से करारी शिकस्त दी। इस जीत से Real Madrid ने पिछले दो मैचों में मिली हार का बदला भी ले लिया। घरेलू मैदान पर मिली इस शर्मनाक हार से बार्सिलोना के फैंस भी सकते में हैं। मैच में कप्तान लियोनल मैसी का प्रदर्शन भी खासा निराशाजनक रहा।
12 गेंदों में पंजाब ने पलट दी Hyderabad की बाजी
इस हार के बाद बार्सिलोना के मैनेजर रोनाल्ड कोमैन पर दबाव बढ़ गया है क्योंकि टीम को मेसी की अगुआई में अपने घर में एल क्लासिको में शिकस्त झेलनी पड़ी है। कोमैन ने लगातार दूसरे गेम में एंटोनी ग्रीजमैन को अंतिम एकादश से बाहर रखा जो टीम के गोल करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
Real Madrid’s victory in #ElClasico takes them back to the top! 🔥#LaLigaSantander pic.twitter.com/n3NjJ7UE2o
— LaLiga English (@LaLigaEN) October 24, 2020
Real Madrid के कप्तान सर्जियो रामोस चोट से ठीक होने के बाद इस महत्वपूर्ण मैच में वापसी की। मैच में अपने प्रदर्शन से उन्होंने एक बार फिर से साबित भी कर दिया कि वह बड़े मौके के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस मैच में पेनल्टी पर एक गोल दागा।
राशिद की फिरकी में फंसी पंजाब, Hyderabad को 127 रनों का लक्ष्य
वहीं, दूसरी तरफ बार्सिलोना के कप्तान मेसी ने अपने घर में खेलने के बावजूद टीम को निराश किया। वह ना तो कोई गोल कर पाए और ना ही गोल करने के अच्छे मौके बना पाए। ज्यादा परेशानी की बात यह है कि इंजुरी समय में मेसी को एक यलो कार्ड भी मिल गया। अब आगे के मैचों में एक और यलो कार्ड मिलने पर उन्हें एक मैच का प्रतिबंध भी झेलना पड़ सकता है।
पहला हाफ 1-1 से बराबर
रीयल के लिए पहला गोल पांचवें मिनट में वेलवर्डे ने किया जिन्होंने बॉक्स के अंदर से गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाने में कोई गलती नहीं की। इसके तीन मिनट बाद ही 17 वर्षीय फाति ने जोर्डी अल्बा की मदद से गोल पोस्ट के बेहद करीब से दायें पैर से गेंद को गोल पोस्ट में डालकर बार्सिलोना को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं।
वरुण चक्रवर्ती के 5 झटकों ने निकाला दिल्ली का दम, KKR ने 59 रनों से हराया
दूसरे हाफ में Real Madrid ज्यादा आक्रामक
दूसरे हाफ में Real Madrid ज्यादा आक्रामक होकर खेली। 61वें मिनट में मैदानी रेफरी ने मैड्रिड को पेनाल्टी नहीं दी, लेकिन फिर उन्होंने वार की सहायता लेकर मेहमान टीम को पेनाल्टी दे दी, जिससे मैड्रिड के खिलाड़ी तो खुश नजर आए, लेकिन मेजबान टीम ने निराश जाहिर की गई। 63वें मिनट में रामोस ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। बार्सिलोना की टीम ने स्कोर बराबर करने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। मैच के इंजुरी टाइम में वेलवेर्डे की जगह मैदान पर खेल रहे स्थानापन्न खिलाड़ी मॉड्रिक ने गोल करते हुए Real Madrid का जीत का अंतर 3-1 कर दिया।