जयपुर। Football : स्टेट जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल चैंपियनशिप 22 से 24 जून तक सीकर जिले के कोलीडा में आयोजित की जाएगी। राजस्थान फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में प्रदेश के 23 जिलों की टीमें और राजस्थान खेल परिषद की जोधपुर अकादमी की टीम भाग लेंगी। इस चैंपियनशिप में लगभग 400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मुकाबले कोलीड़ा और जेरथी के फुटबॉल मैदानों पर आयोजित किए जाएंगे।
राजस्थान जूनियर स्टेट तैराकी प्रतियोगिता 12 जुलाई से कोटा में
जिला संघ सीकर के सचिव सुरेंद्र मील ने बताया कि चैंपियनशिप की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और खिलाड़ियों की सुविधा तथा खेल भावना बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
Paris Diamond League: नीरज चोपड़ा ने दिखाया दम; पिछली हारों का बदला चुकता; हासिल किया खिताब
राजस्थान Football संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि बालक और बालिका दोनों वर्गों में वर्षों से आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं के कारण प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के अवसर लगातार मिल रहे हैं। जिससे राज्य में फुटबॉल का स्तर भी निरंतर बेहतर हो रहा है। चैंपियनशिप का ड्रा निकाले जाने के दौरान संघ सचिव दिलीप सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष कृष्ण अवतार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जसवंत सिंह और राष्ट्रीय खिलाड़ी अब्दुल जब्बार भी उपस्थित रहे।