नई दिल्ली। भारत और कतर के बीच गुरुवार को खेले गए फीफा (FIFA)वर्ल्ड कप क्वालिफायर के ग्रुप-E के मैच में वर्ल्ड नंबर-105 टीम इंडिया ने वर्ल्ड नंबर-58 कतर को कड़ी टक्कर दी। लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। कतर ने भारतीय टीम को 1-0 से मात दी। टीम इंडिया 73 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। 17वें मिनट में राहुल भेखे को दूसरा यलो कार्ड (रेड कार्ड) मिला और उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया गया था।
Cricket : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित
कतर टीम को एक गोल पर रोक दिया
इसके बावजूद टीम ने हिम्मत नहीं हारी और अपने से कहीं ऊपर रैंकिंग वाली कतर की टीम को एक गोल पर रोक दिया। भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने 9 शानदार सेव किए। दोहा के जसिम बिन हमाद स्टेडियम में खेले गए मैच में कतर के अब्दुलाजिज ने 33वें मिनट में एकमात्र गोल किया।
Wrestling : Tokyo Olympic का कोटा हासिल कर चुका रेसलर डोप टेस्ट में फेल
राहुल को मिले 2 यलो कार्ड
राहुल को मैच के 8वें और 17वें मिनट में यलो कार्ड दिखाया गया। उनके मैदान से बाहर जाने के बाद सुरेश सिंह को डिफेंड करने के लिए भेजा गया। 29वें मिनट में भारत को गोल करने का पहला अवसर मिला। अशीक कुरुनियन ने कतर के डिफेंडर्स को चकमा देते हुए मानवीर को शानदार क्रॉस दिया। पर मानवीर इसे गोल में नहीं बदल सके।
Forbes : 229 करोड़ की कमाई के साथ विराट कोहली सूची में 59वें नंबर पर
मानवीर गंवाए कई अवसर
इसके 4 मिनट बाद कतर ने लीड ले ली। 42वें मिनट में टीम इंडिया ने फिर से काउंटर अटैक किया। भारत के दिग्गज फॉरवर्ड सुनील छेत्री ने अपने एक्सपीरियंस का फायदा उठाते हुए बॉल एक बार फिर मानवीर को पास किया। मानवीर के शॉट को कतर के डिफेंडर्स ने ब्लॉक कर दिया। हाफ टाइम तक 1-0 का ही स्कोर रहा।
गोलकीपर गुरप्रीत का शानदार प्रदर्शन
सेकंड हाफ में कतर ने काउंटर अटैक बढ़ा दिया। हालांकि, भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। 84वें मिनट में टीम इंडिया के कोच इगोर स्टीमैक ने 2 सब्सटिट्यूट किए। अब्दुल सहाल को अशीक और लिस्टन कोलाको को सुरेश की जगह मैदान पर भेजा गया। हालांकि, टीम इंडिया एशियन चैंपियन कतर के खिलाफ कोई भी गोल करने में नाकाम रही। मैच के बाद कतर के खिलाड़ियों ने भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत को सम्मान भी दिया।