Premier League: लिवरपूल ने लीसेस्टर सिटी को 3-0 से दी शिकस्त
नई दिल्ली: इंग्लैंड के फुटबॉल टूर्नामेंट Premier League में लिवरपूल ने इतिहास रच दिया है। टीम घरेलू मैदान पर 64 मैच से हारी नहीं है। लिवरपूल ने यह उपलब्धि रविवार देर रात लीसेस्टर सिटी को 3-0 से हराकर हासिल की। क्लब ने अपना ही 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Premier League में लिवरपूल ने 64 में से 53 मैच जीते हैं, जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ खेले। इस दौरान क्लब ने 169 गोल किए हैं। इससे पहले क्लब ने फरवरी 1978 से दिसंबर 1980 के बीच 63 मैच में कोई शिकस्त नहीं झेली थी। तब जनवरी 1981 में लीसेस्टर सिटी ने ही हराकर लिवरपूल का विजयी रथ रोका था।
Tokyo Olympic की तैयारियों में ठंड का खलल, भुवनेश्वर जाएंगे नीरज चोपड़ा
IPL 2020: BCCI की बल्ले बल्ले, लीग से कमाए 4 हजार करोड़ रुपए
इवांस ने आत्मघाती गोल दागा
Premier League में मैच के 21वें मिनट में लीसेस्टर के प्लेयर जॉनी इवांस ने आत्मघाती अपने ही खिलाफ गोल दागा। इसके साथ लिवरपूल ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद 41वें मिनट में लिवरपूल के डिएगो जोटा और फिर 86वें मिनट में रॉबर्टो फर्मिनो ने गोल कर टीम को बड़ी जीत दिलाई।
ATP Finals चैंपियन बने मेदवेदेव
WWE : अब रिंग में वापस नहीं लौटेगा The Undertaker
6 बड़े खिलाड़ियों के बिना खेली लिवरपूल
इस मैच में लिवरपुल टीम अपने 6 की-प्लेयर्स के बिना खेली थी। इसके बावजूद 3-0 की बड़ी जीत दर्ज की। इन 6 बड़े खिलाड़ियों में मोहम्मद सालाह, थिएगो अलसांतरा, एलेक्जेंडर.अर्नाल्ड, जॉर्डन हेंडरसन, वर्जिल वेन डिक और जो गोमेज शामिल हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हमवतन पुर्तगाली प्लेयर डिएगो जोटा ने लिवरपूल के लिए खेलते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने घरेलू मैदान पर खेलते हुए शुरुआती 4 मैचों में गोल किया है। डिएगो ऐसा करने वाले लिवरपूल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।