नई दिल्ली। मैनचेस्टर सिटी Premier League 2022-23 की नई विजेता टीम बन गई है। लीग में शनिवार रात हुए आर्सेनल और नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट के बीच मुकाबले में नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट ने आर्सेनल को 1-0 से हरा दिया। जिसके चलते मैनचेस्टर बिना कोई मैच खेले चैम्पियन बन गई। मैनचेस्टर ने लगातार तीसरे साल यह खिताब अपने नाम किया है। टीम ने 2020-21, 2021,22 और 2022-23 में ट्रॉफी जीतकर नया रिकार्ड बनाया है। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही मैनचेस्टर सिटी आर्सेनल से सिर्फ 4 अंक के अंतर से हार गई। Premier League 2022-23 की ट्रॉफी जीतने के साथ मैनचेस्टर सिटी अब कुल 7 खिताब जीत गई है।
IPL 2023: क्वालीफायर-1 में CSK का सामना गुजरात से, इस बार धोनी करेंगे हिसाब चुकता
ताइवो के इकलौते गोल से जीता मैच
नॉटिंघमशायर के सिटी ग्राउन्ड में खेले गए इस मुकाबले में नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट के स्ट्राइकर ताइवो अवोनी के शानदार गोल ने आर्सेनल की Premier League 2022-23 की ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया। 19वें मिनट में किये गए ताइवो के गोल के बाद पूरे मैच में आर्सेनल के खिलाड़ी एक-एक गोल के लिए तरस गए। इस जीत के साथ नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट ने आर्सेनल से अपनी पिछली हार का हिसाब भी चुक्ता किया। अक्टूबर 2022 में आर्सेनल ने नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी।
IPL 2023: डबल हेडर का दूसरा मैच, टेबल टॉपर GT के सामने आज RCB की अग्निपरीक्षा; मौसम भी चुनौती
चैम्पियंस लीग और एफए कप के खिताब पर होगी नजर
Premier League 2022-23 का खिताब अपने नाम करने के बाद अब मैनचेस्टर सिटी चैम्पियंस लीग और एफए कप के फाइनल मुकाबलों में खेलती नजर आएगी। चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में रियल मैड्रिड को 4-0 से धूल चटाने के बाद अब मैनचेस्टर सिटी का खिताबी मुकाबला 11 जून को इंटर मिलान केे साथ होगा। वहीं, 3 जून को होने वाले एफए कप फाइनल में टीम का मुकबाला मैनचेस्टर यूनाइटेड से होगा। मैनचेस्टर सिटी ने एफए कप के सेमीफाइनल मुकाबले में शेफील्ड यूनाइटेड को 3-0 से हराया था।