Football: नहीं रहे ओलंपियन फुटबॉलर Chandrashekhar

880
Advertisement

नई दिल्ली। भारत के स्टार फुटबॉलर और ओलंपियन ओ चंद्रशेखर (O Chandrashekhar) का मंगलवार को कोच्चि में उनके निवास पर निधन हो गया। वे 1962 एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे। चंद्रशेखर ने 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके जाने से फुटबॉल जगत में शोक की लहर है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने उनके निधन पर शोक जताया है और अपनी श्रद्धांजलि दी है।

Ind vs Eng: तीसरा टेस्ट मैच आज से, टूट सकते हैं ये रिकॉडर्स

1960 में रोम ओलंपिक का भी हिस्सा रहे थे चंद्रशेखर 

भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर Chandrashekhar 1960 में रोम ओलंपिक का हिस्सा थे। वह 1962 में एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। इसके अलावा वह 1964 में AFC एशियाई कप में उप-विजेता रही भारतीय टीम का भी अहम हिस्सा थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Indian Women’s Cricket Team का ऐलान

1959 में किया था डेब्यू

ओलंपियन Chandrashekhar के नाम से मशहूर भारतीय फुटबॉलर ने 1959 में एशियाई कप क्वालीफ़ायर में डेब्यू किया था। घरेलू स्तर पर वह संतोष ट्रॉफी में महाराष्ट्र की अगुवाई करते थे। वह 1959-1965 से इस टीम का हिस्सा थे और 1963 में टूर्नामेंट जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 1958-1966 तक कैल्टेक्स क्लब से भी खेला था।

जानिए भारत कब करना चाहता है Olympics खेलों की मेजबानी

भारत, Chandrashekhar के खेल में योगदान को कभी नहीं भूलेगा

अपने शोक संदेश में AIFF के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि यह सुनकर दुख हुआ कि “Chandrashekhar नहीं रहे। वह अब तक की सबसे सफल भारतीय टीमों में से एक का महत्वपूर्ण हिस्सा थे और भारत में खेल में उनका योगदान कभी नहीं भूला जाएंगा। मैं इस दुख को साझा करता हूं।”

Share this…

Leave a Reply