Durand Cup : नॉर्थईस्ट यूनाइटेड बनी डूरंड कप चैंपियन, फाइनल में डायमंड हार्बर को 6-1 से रौंदा

424
Northeast United became Durand Cup 2025 champion, defeated Diamond Harbor 6-1 in the final
Advertisement

कोलकाता। Durand Cup : नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने Durand Cup 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। एशिया के इस सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट के 134वें संस्करण के फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने डायमंड हार्बर एफसी को 6-1 से रौंद दिया। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया है।

हाफ टाइम तक 2-0 की लीड

Durand Cup फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के सामने पहली बार फाइनल में पहुंची डायमंड हार्बर एफसी टीम थी। खेल के शुरू में डायमंड हार्बर एफसी ने काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने खेल पर कब्जा जमाना शुरू किया।

Durand Cup: गोवा ने बंगलूरू एफसी को हराकर फाइनल में बनाई जगह

हाफ टाइम तक नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी अपने डिफेंसिव खेल के दम पर 2-0 की बढ़त बनाया। 30वें मिनट में अशीर अख्तर ने पहला गोल किया, जबकि 46 वें मिनट में प्रतीब गोगोई के गोल से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 2-0 से आगे हो गया।

Asian Shooting Championship : इलावेलिन और अर्जुन की जोड़ी ने जीता स्वर्ण पदक, भारत के खाते में 11 मेडल

दूसरे हाफ में गोलों की बारिश

दूसरे हाफ में तो मानो नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने गोलों की बारिश ही कर दी। 51वें मिनट में थोई सिंह ने एक और गोल कर टीम की लीड को 3-0 कर दिया। पहली बार डूरंड कप खेल रहे डायमंड हार्बर एफसी की ओर से एक मात्र गोल दूसरे हाफ के 60वें मिनट में लुका ने किया।

इसके तुरंत बाद खेल के 80 वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी जाइरो ने गोल कीपर को छकाते हुए शानदार गोल किया। इसके कुछ ही अंतर बाद 82वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी आंद्रेस जो ने एक और शानदार गोल करके टीम को 5-1 में पहुंचा दिया। खेल के अंतिम क्षण में आलादीन नें छठा गोल करके जीत का आकड़ा 6-1 कर दिया।

Share this…