सख्त सजा से बचे Messi, 2 मैचों का बैन

0
704

बार्सिलोना। स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में विरोधी खिलाड़ी को हाथ से मारने के मामले में स्टार फुटबाॅलर लियोनेल Messi सख्त सजा से बच गए हैं। स्पेनिश फुटबाॅल महासंघ ने इस मामले में मेसी पर 2 मैचों का प्रतिबंध लगाया है। हालांकि घटनाक्रम को देखते हुए इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि Messi पर 12 मैचों तक का प्रतिबंध लग सकता है।

दरअसल, स्पेनिश सुपर कप का फाइनल मैच बार्सिलोना और एथलेटिक बिल्बाओ के बीच खेला गया था। फाइनल मुकाबले में बिल्बाओ ने मेसी की बार्सिलोना को 3-2 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया था। फाइनल मैच अतिरिक्त समय तक खिंचा। इसी दौरान मेसी ने मैच के आखिरी मिनटों में बिल्बाओ के फाॅरवर्ड एसियर विलालिब्रे से बदसलूकी की। इस पर उन्हें रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया गया। ऐसे में इस बात की आशंका थी कि Messi पर कार्रवाई बड़ी हो सकती है। लेकिन स्पेनिश फुटबाॅल महासंघ की प्रतिस्पर्धा समिति ने सिर्फ 2 मैचों का प्रतिबंध ही लगाया।

हालांकि इस मैच में मेसी का यह व्यवहार उनकी छवि के प्रतिकूल ही था। दरअसल, Messi गत 17 सालों से बार्सिलोना क्लब से खेल रहे हैं। इस क्लब से वो 2004 में जुड़े थे। लेकिन आज तक भी उन्हें कभी रेड कार्ड नहीं मिला। मेसी को काफी शांत स्वभाव का खिलाड़ी माना जाता है। स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में मिला रेड कार्ड मेसी के क्लब करियर का पहला रेड कार्ड था। जबकि अपने करियर में Messi अभी तक 753 मैच खेल चुके हैं। हालांकि मेसी के फैंस को इस बात से खासी राहत मिली होगी कि करियर की इस पहली बड़ी गलती के लिए उनके सुपर स्टाॅर को ज्यादा सजा नहीं मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here