नई दिल्ली। Lionel Messi: फुटबॉल की दुनिया के सुपरस्टार प्लेयर्स में से एक अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के भारत में भी काफी सारे फैंस हैं। मेसी इस साल के आखिर में देश के चार शहरों का दौरा करेंगे। लियोनल मेसी के भारत दौरे के कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी मिल गई है, जिसमें वह अपने तीन दिवसीय दौरे का आगाज 12 दिसंबर से कोलकाता से करेंगे। मेसी के भारत दौरे के कार्यक्रम का नाम जीओएटी टूर आफ इंडिया 2025 है जिसका पहला पड़ाव कोलकाता होगा। इसकी जानकारी इस कार्यक्रम के प्रमोटर सताद्रु दत्ता ने दी।
Messi’s India Tour Confirmed 🐐🇮🇳
Lionel Messi’s GOAT Tour of India 2025 kicks off in Kolkata on Dec 12, followed by Ahmedabad, Mumbai & Delhi — ending with a meeting with PM Modi on Dec 15.
— football news india (@fni) August 15, 2025
इन चार शहरों का दौरा करेंगे लियोनल मेसी
लियोनल मेसी के भारत दौरे के कार्यक्रम को देखा जाए तो वह कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे। इसको लेकर सताद्रु दत्ता ने बताया कि मुझे पुष्टि मिल गई है। मैंने Lionel Messi को पूरे कार्यक्रम के बारे में बता दिया है। मेसी हर शहर में बच्चों के साथ मास्टरक्लास में भी भाग लेंगे। वह 12 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे और वहां दो दिन और एक रात रुकेंगे। वह 13 दिसंबर को मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। ईडन गार्डंस या साल्टलेक स्टेडियम पर जीओएटी कन्सर्ट और जीओएटी कप का आयोजन होगा। वह प्रति टीम सात खिलाडिय़ों का सॉफ्ट टच और सॉफ्ट बॉल मैच खेलेंगे जिसमें सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाईचुंग भूटिया भी होंगे। ईडन गार्डंस पर होने वाले इस आयोजन के लिये टिकट की न्यूनतम दर 3500 रुपये होगी।
ENG vs IRE: इंग्लैंड ने युवा खिलाड़ियों पर लगाया दांव, महज 21 साल के प्लेयर को बनाया कप्तान
12 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे मेसी, ऐसा हो सकता है शेड्यूल
Lionel Messi 12 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे और वहां दो दिन और एक रात रुकेंगे। वह 13 दिसंबर को मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके लिये विशेष फूड और टी फेस्टिवल होगा जिसमें बंगाली मछली हिलसा, बंगाली मिठाई और असम चाय परोसी जायेगी। इसके बाद ईडन गार्डंस या साल्टलेक स्टेडियम पर जीओएटी कन्सर्ट और जीओएटी कप का आयोजन होगा। शहर में दुर्गापूजा के दौरान उनका 25 फुट ऊंचा और 20 फुट चौड़ा भित्तिचित्र भी रखा जायेगा जिस पर प्रशंसक अपने संदेश लिख सकेंगे।
IPL: आर अश्विन का CSK पर बड़ा आरोप, कहा-इस खिलाड़ी के लिए ‘अंडर द टेबल’ हुई करोड़ों की डील
13 को अहमदाबाद और 14 को मुंबई में होंगे मेसी
मेसी 13 दिसंबर की शाम को अहमदाबाद में अडाणी फाउंडेशन के निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह 14 दिसंबर को मुंबई पहुंचेंगे जहां सीसीआई पर शाम 3. 45 पर ‘मीट एंट ग्रीट’ कार्यक्रम होगा। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम पर 5.30 से जीओएटी कप और कन्सर्ट होगा। मुंबई में सीसीआई ब्रेबोर्न पर मुंबई पैडल जीओएटी कप होगा। सूत्रों ने बताया कि शाहरूख खान और लिएंडर पेस पांच से दस मिनट तक Lionel Messi के साथ यह मैच खेल सकते हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मेसी और सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी और रोहित शर्मा के साथ जीओएटी कैप्टंस मोमेंट का आयोजन कर सकता है जिसमें रणवीर सिंह, आमिर खान और टाइगर श्राफ भी भाग लेंगे।
Sam Wells: संकट में न्यूजीलैंड क्रिकेट, कोच के बाद अब सेलेक्टर का भी इस्तीफा
दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे लियोनेल मेसी
मेसी 15 दिसंबर को दिल्ली आयेंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। इसके बाद फिरोज शाह कोटला स्टेडियम पर दोपहर 2. 15 से जीओएटी कप और कन्सर्ट होगा। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली जिला क्रिकेट संघ विराट कोहली और शुभमन गिल को भी न्योता देगा जो Lionel Messi के बड़े प्रशंसक हैं।