नई दिल्ली। लियोनल मेसी (Messi) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बार्सिलोना क्लब छोड़ने के बाद अब फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के साथ दो सालों का कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है। मेसी अब जल्द ही PSG के लिए खेलते नजर आएंगे।
World Youth Championships: भारतीय महिला तीरंदाजों का धमाका, तोड़े दो जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड
सूत्र ने कहा कि अर्जेटीना के इस 34 साल के दिग्गज ने पीएसजी के साथ दो साल का करार किया जिसे आगे बढ़ाने का विकल्प है। यह जानकारी अनुबंध पर हस्ताक्षर और आधिकारिक घोषणा से पहले चर्चा के अनुसार है।
सूत्र ने बताया कि Messi को हर साल तकरीबन 25 मिलियन पाउंड (करीब 258 करोड़ रूपये) मिलेंगे। बार्सिलोना का अनुबंध समाप्त होने के बाद मेसी फुटबाल इतिहास में किसी क्लब के लिए उपलब्ध होने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। पीएसजी के कोच मौरिसियो पोचेटिनो बार्सिलोना से अलग होने के बाद मेसी के संपर्क में थे।
टोक्यो में फेल Vinesh Phogat और सोनम मलिक के खेलने पर प्रतिबंध
PSG की टीम में नेमार पहले से मौजूद है। नेमार के अलावा फ्रांस के कायलिन एम्बाप्पे भी इसी क्लब के लिए खेलते हैं। ऐसे में अब लियोनल मेसी के भी PSG के साथ जुड़ जाने के बाद फुटबॉल फैंस के बीच एक अलग ही प्रकार का उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है।
17 सत्र के बाद La Liga मेसी के बिना शुरू होगी
स्पेनिश लीग ला लीगा का 14 अगस्त से जब नया सत्र शुरू होगा तो पिछले 17 वर्षो में पहली बार महान खिलाड़ी Messi इसका हिस्सा नहीं होंगे। मेसी ला लीगा में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। वर्ष 2004 के बाद बार्सिलोना की टीम पहली बार मेसी के बिना खेलेगी क्योंकि वित्तीय संकट के कारण टीम अर्जेटीना के खिलाड़ी से नया अनुबंध नहीं कर पाई।
Tokyo Olympics : चीन की इस खिलाड़ी पर इनामों की बारिश, लेकिन पिता ने किया लेने से मना
21 सालों तक रहा बार्सिलोना का साथ
Messi 13 साल की उम्र में क्लब से जुड़े थे और 21 साल से इसी क्लब की ओर से खेल रहे थे। दरअसल बार्सिलोना की टीम को भारी वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है। क्लब पर 8000 करोड़ रुपए का कर्ज है। जबकि मेसी की 2017 में क्लब से आखिरी डील करीब 4900 करोड़ रुपए की हुई थी। क्लब इकोनॉमिक कंडीशन को देखते हुए आगे की डील नहीं कर सकता था। जिसकी वजह से मेसी का करार खत्म करना पड़ा।