इस क्लब में अपने दोस्त के साथ खेलते दिख सकते हैं Messi

0
644
Advertisement

पेरिस। दिग्गज फुटबॉलर लियोन मेसी (Messi) और बार्सिलोना फुटबॉल क्लब की राहें अलग हो गई हैं। लंबे समय के बाद मेसी ने बार्सिलोना का साथ छोड़ दिया है। अब ये बात भी सामने आ गई है कि मेसी किस क्लब के लिए खेल सकते हैं। बार्सिलोना से अलग होने के बाद अब दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी लियोन मेसी फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) क्लब से जुड़ने के लिए तैयार हैं, जहां वे अपने खास दोस्त के साथ खेल सकते हैं।

India vs England Live: नॉटिंघम में बारिश, खेल शुरू होने में देरी

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी को शामिल करने के बारे में पीएसजी रणनीति बना रहा है। इस क्लब के मैनेजर मौरिसियो पोचेतीनो ने कहा, “Messi एक विकल्प हैं। जिसका मूल्यांकन लीग वन में खेलने वाले इस क्लब के द्वारा किया जा रहा है।” अगर मेसी का करार पीएसजी के साथ होता है तो एक बार फिर से वह अपने खास दोस्त नेमार के साथ एक ही क्लब के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Tokyo Olympics: ओलंपियन Praveen Jadhav के परिवार को धमकी, घर बनाने से रोका

पहले भी Messi और नेमार बार्सिलोना कल्ब के लिए एक साथ खेल चुके हैं। बताया जा रहा है कि मेसी बार्सिलोना क्लब के साथ कम वेतन पर भी जुड़ने को तैयार थे, लेकिन स्पेन की ला लीगा के आर्थिक नियमों के मुताबिक उनका करार बार्सिलोना के साथ आगे नहीं बढ़ सका। मालूम हो कि साल 2017 में बार्सिलोना क्लब ने मेसी के साथ पांच साल के लिए 550 मिलियन यूरो (करीब 438 करोड़ रुपये) का करार किया था। जो इस साल 30 जून को समाप्त हो चुका है।

India vs England: भारत को जीत के लिए चाहिए मौसम की भी मेहरबानी

आपको बता दें, हाल ही में बार्सिलोना क्लब छोड़ने से पहले Messi ने अपना पूरा पेशेवर करियर बार्सिलोना के साथ बिताया था, जहां उन्होंने दस ला लीगा खिताब, सात कोपा डेल रे खिताब और चार UEFA चैंपियंस लीग सहित क्लब के लिए रिकॉर्ड 34 ट्राफियां जीती थीं। मेसी ने बार्सिलोना के लिए कई लीगों में सबसे अधिक गोल करने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है। उन्होंने क्लब और देश के लिए 750 से अधिक गोल किए हैं, और किसी एकल क्लब के लिए किसी खिलाड़ी द्वारा अब तक के सबसे अधिक गोल किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here