Home sports Football Lionel Messi भी रोनाल्डो की राह पर, पीएसजी छोड़कर एशियाई क्लब में...

Lionel Messi भी रोनाल्डो की राह पर, पीएसजी छोड़कर एशियाई क्लब में करेंगे एंट्री

0
Lionel Messi has no intention of renewing his contract with PSG, Could join any Asian Club

बार्सिलोना। Lionel Messi: फुटबॉल स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी जल्द ही किसी नए क्लब की जर्सी पहने नजर आ सकते हैं। मेसी फिलहाल पेरिस में स्थित क्लब पीएसजी के लिए खेलते हैं लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो जल्द ही अपना क्लब बदलने वाले हैं। माना जा रहा है कि मेसी रोनाल्डो की तरह ही मोटी रकम में किसी एशियाई क्लब से करार कर सकते है।

दरअसल, मेसी ने साल 2021 में पीएसजी के साथ दो साल का करार किया था। ये करार इस साल खत्म होने वाला है। खबरों की मानें तो Lionel Messi अपने करार को आगे बढ़ाना नहीं चाहते हैं। वो किसी और क्लब के लिए खेलना चाहते हैं। मेसी को खरीदने वाले कई दावेदार हैं।

Messi vs Ronaldo मुकाबले में मेसी ने बाजी मारी, रोनाल्डो की टीम को 5-4 से हराया

अल हिलाल मेसी को 30 अरब रुपए देने को तैयार

मेसी को हाल ही में कई अच्छे ऑफर भी मिले हैं। एशियाई क्लब अल हिलाल और अल इतिहाद ने Lionel Messi को अपने साथ.जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई थी। मेसी के लिए ये क्लब 30 अरब रुपए तक खर्च करने को तैयार हैं। अल हिलाल इस रेस में काफी आगे हैं। अगर मेसी ये ऑफर स्वीकार करते हैं तो फैंस को इस सदी के दो महान फुटबॉलर लियोनल मेसी और रोनाल्डो को एशियाई फुटबॉल में देखने का मौका मिलेगा। रोनाल्डो ने इसी साल की शुरुआत में सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के साथ 200 मीलियन डॉलर (17 अरब सालाना) का करार किया है।

Messi की शानदार वापसी, पीएसजी की जीत में ठोका गोल

पीएसजी के साथ खत्म हो रहा करार

मेसी ने अपने प्रोफेशनल करियर का ज्यादातर समय बार्सिलोना के साथ ही बिताया। उन्होंने साल 2003 में इस क्लब के लिए डेब्यू किया और 2021 तक इससे जुड़े रहे। साल 2021 में उन्होंने इस क्लब को अलविदा कहा और पीएसजी से जुड़ गए। अब पीएसजी से भी उनका करार खत्म होने वाला है। पीएसजी में उनके साथ पुराने साथी नेमार और कीलियन एम्बाप्पे भी शामिल थे। अब देखना होगा Lionel Messi का अगला ठिकाना कहां होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version