La Liga : रियल मैड्रिड ने मालोर्का को 6-1 से दी शिकस्त

0
345

नई दिल्ली।  स्पैनिश लीग ला (La Liga) लीग में दिग्गज क्लब रियल मैड्रिड का शानदार प्रदर्शन जारी है। रियल मैड्रिड ने बुधवार को हुए मैच में मालोर्का को 6-1 से करारी शिकस्त दी। इस मैच में स्पेन के मार्को एसेन्सियो ने तीन गोल दागे। मैड्रिड के लिए यह उनकी पहली हैट्रिक रही। वहीं, फ्रांस के करीम बेंजेमा ने दो गोल किया।

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगी हरमनप्रीत

मैड्रिड की लगातार पांंचवीं जीत

यह मैड्रिड की सभी प्रतियोगिताओं में लगातार पांचवीं और La Liga में लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही उसके छह मैचों में 16 अंक हो गए हैं। ला लीगा की अंक तालिका में वह मौजूदा चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड से दो अंक आगे शीर्ष पर है। बेंजेमा और विनिसियस जूनियर ने इससे पहले तक रियल मैड्रिड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, इस मैच में एसेन्सियो ने अपनी अहमियत दिखाई।

IPL2021: KKR के खिलाफ ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

बेंजेमा ने किए दो गोल

बेंजेमा ने तीसरे और 78वें मिनट में गोल किया। इस सत्र में उनके कुल गोल की संख्या आठ हो गई है। वहीं, एसेन्सियो ने 24वें, 29वें और 55वें मिनट में गोल दागे। एक और स्पैनिश खिलाड़ी इस्को 84वें मिनट में टीम की तरफ से छठा गोल दागा। मालोर्का के लिये एकमात्र गोल दक्षिण कोरिया के ली कांग इन ने 25वें मिनट में किया।

IPL2021: मुंबई और कोलकाता में टक्कर आज, रोहित और हार्दिक के खेलने पर सस्पेंस

सेविला ने वेलेंसिया को 3-1 से हराया

La Liga के अन्य मैचों में सेविला ने वेलेंसिया को 3-1 से हरा दिया। सेविला ने यह तीनों गोल पहले 22 मिनट के अंदर कर दिए थे। वहीं, विल्लारियल ने एल्ची को 4-1 से हराया। ला लीगा में यह उनकी पहली जीत रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here