La Liga: मेसी के 2 गोलों कि मदद से रियल बेटिस को 5-2 से हराया
नई दिल्ली। स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे सुपर स्टार लियोनल मेसी के दो गोलों की बदौलत बार्सिलोना ने La Liga फुटबॉल में रियल बेटिस को 5-2 से मात दी। 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे रियल बेटिस को बार्सिलोना के फारवर्ड खिलाड़ियों ने कोई मौका नहीं दिया। वहीं दूसरी तरफ, एक साल से अधिक समय के बाद मेसी किसी मैच में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरे।
LATEST NEWS | Ansu Fati has successfully undergone surgery for the internal mensicus injury in his left knee; the operation was performed by Dr. Ramon Cugat under the supervision of the Club’s medical services.
ALL THE DETAILS: https://t.co/cLAW4W9USg pic.twitter.com/4SGu1aH0C3
— FC Barcelona (@FCBarcelona) November 9, 2020
मेसी ने 61वें मिनट में पेनाल्टी भुनाई, जबकि 82वें मिनट में दूसरा गोल किया। बार्सिलोना की ओर से अन्य गोल ओउस्माने डेम्बेल (22वां मिनट), एंटोनी ग्रीजमैन (49) और पैड्री (90वां मिनट) ने किए। रियल बेटिस की ओर से एंटोनिया स्नाब्रिया (45़2) और लोरेन मोरोन (73वां मिनट) स्कोरर रहे। एईसा मैंडी को 60वें मिनट में वीडियो रिव्यू के जरिए रेडकार्ड दिखाया गया था जब उन्होंने सीधे गोल में जा रही गेंद को हाथ से रोक लिया था।
बोल्ट फिट, फाइनल में होंगे Mumbai Indians का हिस्सा
बार्सिलोना को मिली La Liga में चार मैचों के बाद जीत
La Liga में बार्सिलोना ने चार मैचों के बाद जीत दर्ज की है। मैच के दौरान बार्सिलोना के युवा खिलाड़ी अंसू फाती के बाएं घुटने में चोट लग गई। बार्सिलोना ने पहले हाफ में मेसी को आराम दिया था। दूसरे हाफ में उनका उतरना जरूरी हो गया क्योंकि ग्रीजमैन कई मौके भुनाने में असफल रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से बीच में वापस लौटेंगे Virat Kohli, रोहित शर्मा टीम में शामिल
फाती के घुटने में चोट
जब 18 साल के फाती मध्यांतर के समय बाहर आ गए। उन्होंने घुटने में दर्द की शिकायत की तो कोएमैन ने मेसी को उतारा। क्लब ने बाद में कहा कि फाती की चोट पर निगरानी रखी जाएगी। पिछले सीजन में सीनियर टीम में शामिल होने वाले फाती ने कई शानदार गोल किए हैं। वह सितंबर में स्पेन के सबसे युवा स्कोरर भी बने। La Liga में बार्सिलोना आठवें स्थान पर है जबकि एक मैच शेष है। इस बीच जाओ फेलिक्स के दो गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने केडीज के खिलाफ 4-0 की एकतरफा जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई।