La Liga: मेसी और ग्रीजमैन का धमाल, बार्सिलोना 4-0 से जीता

0
701
Advertisement

बार्सिलोना। लियोन मेसी और एंटोनी ग्रीजमैन के शानदार खेल की बदौलत बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबाॅल लीग La Liga में ग्रेनाडा को 4-0 से मात दी। एकतरफा रहे इस मुकाबले में बार्सिलोना के लिए मेसी और ग्रीजमैन दोनों ने ही 2-2 गोल किए। ग्रीजमैन ने दो गोल करने के अलावा मेसी के एक गोल में मदद भी की।

Syed Mushtaq Ali Trophy: आज विदर्भ से भिड़ेगा Rajasthan

इस मैच के साथ ही मेसी के अब La Liga में इस सत्र में 11 गोल हो गए हैं और वह सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। मैच के 78वें मिनट में ग्रेनाडा के जीसस वालेजो को रेड कार्ड दिखाया गया और फिर ग्रेनाडा को बाकी मैच 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। अगस्त 2019 में बार्सिलोना से जुड़ने के बाद से ग्रीजमैन ने पहली बार लीग के किसी मैच में बार्सिलोना के लिए 2 गोल किए।

IND vs AUS 3rd Test Live: शतक से चूके पंत, भारत को चौथा झटका

मैनेजर रोनाल्ड कोमैन के मार्गदर्शन में La Liga के पहले तीन मैचों में जीत के साथ बार्सिलोना ने अपने और शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड (38 अंक) के बीच अंकों के अंतर को चार तक सीमित कर दिया। एटलेटिको ने हालांकि बार्सिलोना के 18 के मुकाबले 15 मैच ही खेले हैं और शनिवार को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ होने वाले उसके घरेलू मैच को भी बर्फीले तूफान के कारण स्थगित करना पड़ा।

दूसरे स्थान पर चल रहे रीयल मैड्रिड को ओसासुना ने गोलरहित बराबरी पर रोककर उसे La Liga अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचने से रोका दिया। रीयल मैड्रिड की टीम एटलेटिको से एक अंक पीछे है।

ब्रिसबेन में खेलने को तैयार Team India, BCCI ने रखी ये शर्त

आर्सेनल एफए कप के चैथे दौर में

लंदन। गत चैंपियन आर्सेनल ने न्यूकैसल को 2-0 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बना ली है। स्थानापन्न खिलाड़ी रोव को 90वें मिनट के अंत में सीन लोंगस्टाफ पर फाउल के लिए रेफरी क्रिस कावानाघ ने रेड कार्ड दिखाया, लेकिन वार रिव्यू के बाद इसे पीले कार्ड में बदल दिया गया। रोव ने इसके बाद 109वें मिनट में गोल दागा, जबकि कप्तान पियरे एमेरिक ओबामयंग ने आठ मिनट बाद एक और गोल करके आर्सेनल की 2-0 से जीत सुनिश्चित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here