Kylian Mbappe चले मेसी की राह, छोड़ देंगे पीएसजी का साथ

0
86
Kylian Mbappe on way of messi, may leave psg in this season, Chances to join real madrid
Advertisement

पेरिस। Kylian Mbappe: फ्रांस के क्लब पीएसजी के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में दुनिया के महानतम खिलाडिय़ों में एक अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने क्लब को अलविदा कहा है। अब उसके कप्तान और फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने भी टीम को झटका दे दिया है। एम्बाप्पे ने कहा है कि वह जून 2024 के बाद अपना करार आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। एम्बाप्पे ने 2022 में पीएसजी के साथ नया करार किया था। तब उन्होंने 2025 तक टीम के साथ रहने का वादा किया था।

Rohit Sharma: बड़ा खुलासा, रोहित शर्मा कभी बनना ही नहीं चाहते थे टेस्ट टीम के कप्तान!

एम्बाप्पे के इस फैसले के बाद पीएसजी ने जताई नाराजगी

एम्बाप्पे और पीएसजी के बीच हुए करार के मुताबिक, 2024 तक Kylian Mbappe क्लब के खिलाड़ी रहेंगे। जून 2024 के बाद वह अपने करार को एक साल के लिए बढ़ा सकते हैं। अब एम्बाप्पे ने एक साल पहले ही क्लब को पत्र लिखकर बता दिया है वह जून 2024 के बाद करार को आगे नहीं बढ़ाएंगे। पीएसजी एम्बाप्पे के इस फैसले से नाराज है। क्लब चाहता है कि एम्बाप्पे इस करार को आगे बढ़ाएं। क्लब ने एम्बाप्पे के फैसले के बाद नाराजगी जाहिर की है।

TNPL में अश्विन की सैलेरी महज 10 लाख, लेकिन इस लीग के लिए करोड़ों ठुकराने को तैयार

फ्री एजेंट के रूप में एम्बाप्पे को नहीं छोड़ेगा क्लब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएसजी ने यह फैसला लिया है कि अगर Kylian Mbappe जाना चाहते हैं तो इसी साल जून के बाद उन्हें क्लब बेच देगा। क्लब एम्बाप्पे को फ्री एजेंट के रूप में अगले साल नहीं जाने देना चाहता है। अगर एम्बाप्पे अगले साल जून तक अपना करार पूरा करते हैं तो वह फ्री एजेंट हो जाएंगे। उन्हें खरीदने के लिए किसी भी टीम को पीएसजी को पैसे नहीं देने होंगे। इस तरह पीएसजी को नुकसान होगा। पीएसजी नुकसान नहीं चाहता है और वह एम्बाप्पे को बेचने का फैसला कर चुका है।

World Cup Qualifier 2023: सभी देशों ने की अपनी टीमों की घोषणा, टूर्नामेंट में पहली बार DRS का प्रयोग

एम्बाप्पे ने जारी किया बयान, नहीं बढ़ाना चाहते करार

यह पूरा मामला जब मीडिया के सामने आया तो Kylian Mbappe ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मैंने पीएसजी से कभी भी कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के बारे में बात नहीं की। बोर्ड को 15 जुलाई 2022 से इस बात की जानकारी है कि मैं 2024 से आगे कॉन्ट्रैक्ट को नहीं बढ़ाना चाहता हूं। मेरे द्वारा भेजे गए पत्र का मतलब केवल उन बातों की पुष्टि करना था जो मैंने उन्हें पहले ही बता दी थी।

Lionel Messi गए थे फ्रेंडली मैच खेलने, चीन ने एयरपोर्ट पर किया बुरा बर्ताव

पीएसजी ने एम्बाप्पे को बेचा तो आगे क्या होगा?

अगर एम्बाप्पे अपनी बात पर कायम रहे तो पीएसजी उन्हें इस साल जून के बाद बेच देगा। ऐसे में कई क्लब Kylian Mbappe को खरीदना चाहते हैं। इसमें सबसे आगे रियल मैड्रिड है। स्पेन के इस क्लब के लिए एम्बाप्पे कई सालों से खेलना चाहते हैं। वह बचपन से ही रियल मैड्रिड में जाना चाहते थे, लेकिन किसी न किसी कारण यह अब तक संभव नहीं हो पाया है। अगर पीएसजी उन्हें बेचता है तो रियल मैड्रिड किसी भी कीमत पर एम्बाप्पे को खरीदना चाहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here