Football : भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच बने खालिद जमील, 12 साल बाद मिली किसी भारतीय को जिम्मेदारी

553
Khalid Jamil appointed new Coach of Indian men's football team, AIFF, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Football : खालिद जमील (Khalid Jamil) भारत की राष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टीम के नए कोच होंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने शुक्रवार को जमील की नियुक्ति का औपचारिक ऐलान किया। इस फैसले के साथ ही 13 वर्षों बाद पहली बार किसी भारतीय को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

48 वर्षीय खालिद जमील, जो वर्तमान में इंडियन सुपर लीग की टीम जमशेदपुर एफसी के मैनेजर हैं, को AIFF की कार्यकारी समिति ने तीन संभावित उम्मीदवारों में से चुना। अन्य दो नाम भारत के पूर्व Football कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और स्लोवाकिया की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कोच स्टीफन टारकोविक थे।

आईएम विजयन की अध्यक्षता में हुई चयन प्रक्रिया

महान भारतीय स्ट्राइकर आईएम विजयन की अध्यक्षता वाली एआईएफएफ की तकनीकी समिति ने इन तीनों उम्मीदवारों का चयन किया था, जिसे कार्यकारी समिति ने अंतिम रूप दिया। खालिद अब स्पेनिश कोच मनोलो मार्केज की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में भारतीय Football टीम के खराब प्रदर्शन के चलते एआईएफएफ से नाता तोड़ लिया था।

Abhimanyu Easwaran की अनदेखी पर फूटा पिता का गुस्सा, कहा-‘उसका काम रन बनाना लेकिन पिला रहा पानी!’

2017 में दिलाया था आइजॉल एफसी को आई-लीग खिताब

खालिद जमील की कोचिंग क्षमता का सबसे बड़ा उदाहरण 2017 में देखने को मिला, जब उन्होंने आइजॉल एफसी को ऐतिहासिक रूप से आई-लीग का खिताब दिलाया था। यह उपलब्धि भारतीय क्लब Football के इतिहास में मील का पत्थर मानी जाती है।

Pro Kabaddi 2025 : शेड्यूल जारी, यहां देखिए सभी 108 लीग मैचों की लिस्ट, जयपुर में होंगे 24 मुकाबले

CAAFA नेशंस कप होगी पहली बड़ी परीक्षा

Women’s Asian Cup Football: ईरान सहित इन पांच टीमों ने किया क्वालीफाई

 

खालिद जमील की मुख्य कोच के रूप में पहली चुनौती सेंट्रल एशियन Football एसोसिएशन (CAAFA) नेशंस कप होगी, जो 29 अगस्त से ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले आखिरी बार किसी भारतीय (सावियो मेडेइरा) ने 2011 से 2012 के बीच यह पद संभाला था।

Share this…