Cristiano Ronaldo की गैरमौजूदगी में फिर हारा यूवेंटस, नेपोली ने 2-1 से दी शिकस्त

0
478
Advertisement

नई दिल्ली। पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के टीम छोड़ने के बाद यूवेंटस को एक बार फिर शिकस्त का सामना करना पड़ा है। यूवेंटस को शनिवार को नेपोली के खिलाफ 1-2 की हार के साथ ही लगातार दूसरी हार मिली है, जिसके बाद टीम सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में पहली जीत के इंतजार में है। रोनाल्डो यूवेंटस का साथ छोड़कर एक बार फिर मैनचेस्टर यूनाईटेड से जुड़ गए हैं। यूवेंटस ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत करते हुए 10वें मिनट में ही अल्वारो मोराटा के गोल की बदौलत बढ़त बना ली थी।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Mitchell Marsh ने की सगाई, शेयर की सेल्फी

पोलिटेनो ने 57वें मिनट में नेपोली को बढ़त दिलाई

मातियो पोलिटेनो ने इसके बाद 57वें मिनट में नेपोली को बढ़त दिलाई, जबकि कालिदु कोलिबेली ने निर्धारित समय खत्म होने से पांच मिनट पहले गोल दागकर अपनी टीम की जीत तय कर दी। Cristiano Ronaldo के टीम का साथ छोड़ने के एक दिन बाद यूवेंटस को एमपोली के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। नेपोली के खिलाफ यूवेंटस को उस दिन हार मिली, जिस दिन रोनाल्डो ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में यूनाईटेड की ओर से 12 साल में पहला मैच खेलते हुए दो गोल दागे और टीम को जीत दिलाई।

IPL 2021 के दूसरे चरण की तैयारी शुरू, भारतीय खिलाड़ी पहुंचे UAE

तीन जीत के साथ नेपोली टॉप पर 

नेपोली की टीम लगातार तीन जीत के साथ टॉप पर चल रही है। उसने लाजियो, इंटर मिलान, रोमा, एसी मिलान और फायोरेंटिना पर तीन प्वॉइंट्स की बढ़त बना रखी है। फायोरेंटिना ने अटलांटा को 2-1 से शिकस्त दी। फायोरेंटिना की ओर से दुसान व्लाहोविच ने दोनों गोल पेनल्टी पर दागे। अटलांटा की ओर से एकमात्र गोल दुसान जपाटा ने किया। साल 2002 के बाद पहली बार सिरी ए में खेल रही वेनेजिया ने सिरी बी चैंपियन एमपोली को 2-1 से मात दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here