Euro Cup का नया बॉस बना Italy, इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराया

0
763

नई दिल्ली। इटली (ITALY) यूरोपीय फुटबॉल का नया बॉस बन गया है। देर रात खेले गए यूरो कप के फाइनल मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हराकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। इसके बाद 30 मिनट के अतिरिक्त समय में भी दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं और मैच पेनल्टी शूटआउट तक खिंच गया। जहां इटली ने इंग्लैंड पर अपनी बादशाहत कायम की।

इस खिताबी जीत के साथ ही ITALY ने यूरो कप में 53 साल के सूखे को समाप्त किया है। इटली ने आखिरी बार 1968 में यूरो कप जीता था। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम 55 साल बाद फाइनल में तो पहुंची लेकिन खिताबी जीत से चूक गई।

कई अहम इंटरनेशनल मुकाबलों में पेनल्टी शूट आउट में हार का सामना करने वाली ITALY के खिलाड़ियों ने कम से कम यूरो कप के फाइनल में इतिहास को नहीं दोहराया। इटली के 5 में से 3 खिलाड़ियों ने शूट आउट में गोल किए जबकि इंग्लैंड के दो खिलाड़ी ही अपने शॉट को गोल में बदल सके। यही कारण रहा कि मुकाबला 3-2 से इटली के नाम रहा।

Copa America 2021: Messi का सपना पूरा, अर्जेंटीना ने जीता खिताब

पहले हॉफ में इंग्लैंड का दबदबा

इंग्लैंड ने मैच की शुरूआत के साथ ही आक्रामक रूप दिखाया। हालांकि कप्तान हेरी केन कुछ खास नहीं कर पाए। ऐतिहासिक वेम्बली स्टेडियम में मैच के दूसरे ही मिनट में ल्यूक शॉ ने गोल कर इंग्लैंड को ITALY पर 1-0 से बढ़त दिला दी। इस बढ़त के बाद इंग्लैंड की टीम और आक्रामक दिखाई दी। लगातार हमलों से बचने के लिए इटली के डिफेंडरों को खासी मेहनल करनी पड़ी। हॉॅफ टाइम तक इंग्लैंड 1-0 से आगे था।

दूसरे हॉफ में ITALY का पलटवार

पहले हॉफ में पिछड़ने के बाद दूसरे हॉफ में इटली ने जोरदार पलटवार किया। इस टूर्नामेंट में जिस तरह का आक्रामक खेल इटली ने खेला, वो मैच के दूसरे हॉफ में दिखाई दिया। इटली के ताबड़तोड़ हमलों ने इंग्लैंड के डिफेंडरों को भौंचक्का कर दिया। फेडरिको कीएजा ने कई अच्छे मूव बनाए, हालांकि वो गोल करने में सफल नहीं हुआ। आखिरकार लियोनार्डो बोनची ने 67वें मिनट में गोलकर इटली को मैच में 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here