नई दिल्ली। Football : भारत की नंबर-1 फुटबॉल लीग ISL पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। AIFF और FSDL के बीच चल रहे गतिरोध के कारण लीग का आगामी सीजन भी टाल दिया गया है। इसका असर अब लीग से जुड़े क्लब पर दिखने लगा है।इस असमंजस के चलते मशहूर फुटबॉल क्लब बेंगलुरु एफसी (BFC) को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुश्किल के चलते Football क्लब ने अपने सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी पर रोक लगा दी है।
— Bengaluru FC (@bengalurufc) August 4, 2025
BFC ने अनिश्चितकाल के लिए रोकी सैलरी
JSW ग्रुप के मालिकाना हक वाले बेंगलुरु Football क्लब ने सोमवार 4 अगस्त की देर रात एक बयान जारी किया। बयान में क्लब ने साफ किया कि इंडियन सुपर लीग (ISL) के भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण क्लब ने बड़ा फैसला किया है। क्लब ने फर्स्ट टीम यानि टूर्नामेंट में उतरने वाली मुख्य टीम के कप्तान और हेड कोच समेत सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है। क्लब ने अपने बयान में कहा कि उनके लिए यह कदम आसान नहीं था, लेकिन उसने अपने खिलाड़ियों, स्टाफ और उनके परिवारों की भलाई को प्राथमिकता दी है।
Hockey : भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, पहला मुकाबला 15 अगस्त को, 24 सदस्यीय टीम का ऐलान
भारत में फुटबॉल क्लब चलाना बेहद मुश्किल- BFC
AIFF Awards: सुनील छेत्री और मनीषा कल्याण बने साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर
भारत के नंबर-1 Football टूर्नामेंट ISL को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है। लीग का आयोजन अधर में है। इसके चलते बीएससी को ये फैसला लेना पड़ा। BFC ने अपने बयान में क्लब चलाने की चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा, “भारत में फुटबॉल क्लब को चलाना हमेशा से एक कठिन कार्य रहा है। बेंगलुरु फुटबॉल क्लब ने हर सीजन में मेहनत और समर्पण के साथ इस चुनौती को स्वीकार किया है।” क्लब ने साफ किया कि वह अपने खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ निरंतर संपर्क में है और इस मुद्दे के समाधान का इंतजार कर रहा है। साथ ही बीएफसी ने साफ किया कि पुरुष और महिला युवा टीमों के साथ ही बीएफसी सॉकर स्कूल इस फैसले से प्रभावित नहीं होंगे।
Wrestling World Championship: ट्रायल्स में चुनी गई भारतीय टीम, अमन सहरावत करेंगे डेब्यू
ISL को लेकर क्या है विवाद?
BFC ने ऑल इंडिया Football फेडरेशन (AIFF) और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL) से गतिरोध को खत्म करने की अपील की है। पिछले कई महीनों से FSDL और AIFF के बीच मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (MRA) के रिन्यूवल को लेकर सहमति नहीं बन रही है। यह समझौता दिसंबर 2025 में समाप्त हो रहा है और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के कारण AIFF नए MRA को अंतिम रूप नहीं दे पाई है। इसके चलते ही FSDL ने कुछ समय पहले ISL के 2025-26 सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।