ISL 2023: एटीके मोहन बागान बनी चैंपियन, बेंगलुरु एफसी को 4-3 से हराया

0
368
ISL 2023 ATK mohun bagan beat Bangalore FC in penalty shootout by 4-3 to become Indian super league 2023 champion
Advertisement

पणजी। ISL 2023 में एटीके मोहन बागान और बेंगलुरु एफसी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फुटबॉल फैंस के यह एक अविस्मरणीय शाम रही। जब एटीके मोहन बागान की टीम आईएसएल 2022-23 के फाइनल में बेंगलुरु एफसी को हराकर नए चैंपियन के रूप में उभरी। एटीके मोहन बागान की ओर से दिमित्रि पेट्राटोस ने दो जबकि बेंगलुरू एफसी के लिए सुनील छेत्री और रायकृष्ण ने गोल दागे। अंत में मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया। जिसमें मोहन बागान ने 4-3 से यह मुकाबला जीत लिया।

पेनल्टी की मदद से हुए ज्यादा गोल

मैच की बात करें को पहले हाफ के 14वें मिनट में एटीके मोहन बागान के दिमित्रि पेट्राटोस ने पेनल्टी की मदद से गोल दाग मैच का पहला गोल कर टीम को 1-0 की लीड दिलवा दी। ISL 2023 के फाइनल में पूरे पहले हाफ एटीके मोहन बागान ने उस लीड को बनाए रखा लेकिन पहले हाफ के एक्स्ट्रा टाइम में सुनील छेत्री ने गोल दाग बेंगलुरु एफसी को बराबरी पर ला खड़ा किया। आपको बता दे कि इस मैच में सिर्फ एक गोल को छोडक़र बाकि सभी गोल पेनल्टी की मदद से ही किए गए। मैच का जब पहला हाफ खत्म हुआ तब यह मैच बराबरी पर आ गया और दोनों टीमों ने 1-1 गोल दागे।

PSL 2023: लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान्स को रौंदा, जीता खिताबी मुकाबला

फुलटाइम तक बराबरी का मुकाबला, शूटआउट में हुआ फैसला

दूसरे हाफ में बेंगलुरू एफसी ने रॉय कृष्णा के मैदानी गोल की मदद से बढ़त बना ली लेकिन एक बार फिर कहानी में एक मोड़ आ गया जब पेट्राटोस ने मैच में दूसरी बार 85वें मिनट में पेनल्टी की मदद गोल दाग दिया। ISL 2023 के फाइनल मैच के फुल टाइम तक दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया और स्कोर 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। मैच में इसके बाद अतिरिक्त समय जोड़ा गया। दोनों टीमों को दिए गए अतिरिक्त 30 मिनट में भी किसी भी टीम ने एक भी गोल नहीं दागा।

WPL 2023: सोफी डिवाइन ने मैच भी जिताया और दिल भी, RCB की उम्मीदें जिंदा

मोहन बागान पहली बार बना चैम्पियन

इसके साथ अब इस मैच का फैसला शूटआउट में किया जाना था। शूटआउट में एटीके मोहन बागान ने बाजी मार ली और 4-3 के अंतर से इस मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ एटीके मोहन बागान ने अपनी पहली ISL 2023 ट्रॉफी को जीता। इससे पहले टीम ने आज तक इस ISL ट्रॉफी को नहीं जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here