ISL 2020: जमशेदपुर एफसी ने 2-1 से हराया
नई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग (ISL) में सोमवार रात खेले गए मैच में जमशेदपुर एफसी ने ATK मोहन बागान को 2-1 से हराया। मोहन बागान की टूर्नामेंट में पहली हार है। जमशेदपुर की ओर से दोनों गोल स्ट्राइकर नेरिजुस वाल्सकिस ने मैच के 30 वें और 66 वें मिनट में किए। वहीं, मोहन बागान की ओर से रॉय कृष्णा ने 80वें मिनट में गोल अंतर 2-1 एक कर दिया। इस जीत के साथ जमशेदपुर पांच अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि एटीके मोहन बागान चार मैचों से 9 अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है।
Champions League में आज होगा सुपरहिट मुकाबला
Anju Bobby George: एक किडनी थी फिर भी बनीं, भारत की सफलतम एथलीट
पहला हाफ में जमशेदपुर की रही बढ़त
मैच के पहले हाफ में जमशेदपुर की टीम हावी रही। पहले हाफ में जमेशदपुर की ओर से एक ही गोल किया गया। मैच के 30वें मिनट में वाल्सकिस ने एइतोर मोनरॉय के कार्नर शॉट पर हेडर मारकर गोल किया। इस हाफ में जमशेदपुर ने पांच शॉट टारगेट पर लिए, जबकि एटीके मोहन बागान सिर्फ एक बार ऐसा कर पाई।
Anju Bobby George: एक किडनी थी फिर भी बनीं, भारत की सफलतम एथलीट
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किए
दूसरे हाफ की शुरुआत में 49वें मिनट में मोहन बागान को गोल करने का मौका मिला, लेकिन सफल नहीं हो सके। वहीं दो मिनट बाद जमशेदपुर के गोलकीपर टीपी रेहेनेश गोल बचाकर कर टीम की बढ़त 1-0 को बनाए रखा।
65वें मिनट में वाल्सकिस ने फ्री किक पर शॉट लगाया, जिसे मोहन बागान के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य ने रोक लिया। हालांकि, एक मिनट बाद वह गोल बचाने में नाकाम रहे। जमशेदपुर 2-0 से आगे हो गया। 80वें मिनट में मोहन बागान की ओर से रॉय कृष्णा ने गोल किया।