Football : कप्तान सुनील छेत्री बिना दुबई रवाना हुई भारतीय टीम

0
833
Indian football team leaves for Dubai without Sunil Chhetri latest sports
Advertisement

Football : ओमान और यूएई से होगी टक्कर

नई दिल्ली। कोरोना की चपेट में आए कप्तान Sunil Chhetri के बिना 27 सदस्यीय भारतीय Football टीम दुबई रवाना हो गई। भारतीय टीम यूएई के खिलाफ इंटरनेशन मैत्री मैचों से पहले दुबई में आयोजित होने वाले तैयारी शिविर में भाग लेगी। ओमान के खिलाफ यह मुकाबला 25 मार्च और यूएई के खिलाफ 29 मार्च को होगा।

SL vs WI: Sri Lanka सीरीज के लिए West Indies Team का ऐलान

अभी क्वारैंटाइन हैं Sunil Chhetri

‘द ब्लू टाइगर्स (भारतीय टीम)’ ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर 2019 में फीफा विश्व कप क्वालिफायर में खेला था। भारत के लिए सबसे ज्यादा 72 इंटरनेशनल गोल करने वाले Sunil Chhetri भारतीय Football टीम के साथ यात्रा नहीं कर पाए। क्योंकि वह पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यह 36 वर्षीय खिलाड़ी अभी वायरस से उबर रहा है और क्वारैंटाइऩ में है।

मेदवेदेव ने जीता ATP Open 13 tennis टूर्नामेंट

सभी को कड़ी मेहनत की जरूरत 

Football टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा,‘यह राहत की बात है कि हम सभी एक साथ एकत्रित हो रहे हैं। और इंटरनेशनल मुकाबले के लिए तैयारी रहे हैं। टीम में कई नए चेहरे हैं और यह उन सभी के लिए कड़ी मेहनत का समय है। सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि शिविर में शामिल सभी के लिए कठिन परिश्रम का समय है। हमें यह जांचने की जरूरत है कि वे परिस्थितियों का कैसे समाना करते हैं और उनके साथ हमारा भविष्य कितना उज्ज्वल है।’

गर्बाइने मुगुरुजा ने जीता Dubai Tennis Championships का खिताब

ये है भारतीय टीम

Football टीम में गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, सुभाशीष रॉय चौधरी, धीरज सिंह (गोलकीपर), आशुतोष मेहता, आकाश मिश्रा, प्रीतम कोतल, संदेश झिंगन, चिंग्लेनसाना सिंह, आदिल खान, मंदार राव देसाई, मशूर शरीफ (डिफेंडर) इसके अलावा रोलिन बोर्जेस, लालेंगमाविया, जैक्सन सिंह, रेनियर फर्नांडिस, अनिरुद्ध थापा, बिपिन सिंह, यासिर मोहम्मद, सुरेश सिंह, हालिचन नारजरी, लालिआंजुआला छांगते, आशिक कुरुनियान मिडफील्डर के रूप में भूमिका निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here