India vs Singapore मैच 1-1 से ड्रॉ पर छूटा, अगला मुकाबला वियतनाम से
सिंगापुर। India vs Singapore: फीफा द्वारा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (India vs Singapore) खेल रही भारतीय फुटबॉल टीम को शानदार प्रदर्शन के बावजूद कमजोर समझी जा रही सिंगापुर की टीम ने ड्रॉ पर रोक दिया। शनिवार रात हुए इस मुकाबले में भारत को 1-1 गोल से बराबरी से संतोष करना पड़ा। हालांकि इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) नाखुश दिखे और उन्होंने वियतनाम के खिलाफ अगले मुकाबले में और अधिक मेहनत करने की बात कही।
FULL-TIME! We come to the end of the match, with both the teams sharing the spoils. It’s been a tight contest in the middle of the park today. We move on to the next one against Vietnam!
🇮🇳 1-1 🇸🇬
📺 https://t.co/shn94XscyZ#INDSGP ⚔️ #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/nzbAuTJK1S
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 24, 2022
India vs Singapore मैच पर नजर डालें तो सिंगापुर के लिये इखसान फांडी ने 37वें मिनट में गोल किया लेकिन छह मिनट बाद ही भारत के आशिक कुरूनियन ने कप्तान Sunil Chhetri की मदद से बराबरी का गोल दाग दिया। जैकसन सिंह ने सिंगापुर के हाफ में प्रवेश किया और गेंद छेत्री को सौंपी जिन्होंने इसे आगे कुरूनियन को थमाया। कुरूनियन ने बायें पैर से किक लगाकर सिंगापुर के गोलकीपर और कप्तान हसन सनी को छकाते हुए गोल दागा।
क्रिकेट के बाद अब Football के मैदान पर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
इसके बाद दोनों ही टीमें पूरे समय तक गोल के लिए संघर्ष करती रहीं और अंतत: India VS Singapore मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। गौरतलब है कि भारत की फीफा रैंकिंग 104 और सिंगापुर की 159 है। भारत का अगला मैच मंगलवार को वियतनाम से होगा।
Asia Cup Football: चीन का मेजबानी से इनकार, Corona के कारण किया फैसला
हमने कई मौके गंवाए, अगला मैच आसान नहीं होगा: छेत्री
India vs Singapore मैच ड्रॉ रहने से कप्तान Sunil Chhetri नाखुश दिखे। उन्होंने मैच के बाद कहा कि ऐसी कई चीजें हैं जो हम बेहतर कर सकते थे। हमने बहुत सारे मौके गंवाए और शायद हम थोड़ा बेहतर बचाव कर सकते थे। मुझे यकीन है कि कोच हमारे साथ इस बारे में बात करेंगे। खुद पर ज्यादा कठोर हुए बिना, कुछ चीजें हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है। 38 साल के छेत्री ने कहा- हमें वास्तव में वियतनाम के खिलाफ खुद को सुधारना होगा। हमें वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी।