नई दिल्ली। AFC Women Olympic Qualifying टूर्नामेंट में भारतीय महिला फुटबॉल टीम आज 4 अप्रेल से अपने अभियान की शुरूआत करेगी। भारतीय महिला फुटबॉल टीम की भिड़ंत पहले राउंड के ग्रुप जी में 4 और 7 अप्रेल को बिश्केक में किर्गिज़ रिपब्लिक से भिड़ेगी। कुल 20 देशों की टीमें पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए तीन क्वालीफ़ाइंग राउंड के पहले चरण में हिस्सा ले रही हैं। एशियाई (AFC) टीमों के लिए पहला राउंड 1 अप्रैल से 11 अप्रैल तक खेला जा रहा है।
क्रिकेट के बाद अब Football के मैदान पर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
7 ग्रुप में 20 टीमें – कुल 20 टीमों को 7 ग्रुप में बांटा गया है। इनमें से चार टीमों के दो ग्रुप, तीन टीमों के दो ग्रुप और दो टीमों के तीन ग्रुप बनाए गए हैं। AFC Women Olympic Qualifying टूर्नामेंट में दो टीमों वाले ग्रुप की टीमों को एक-दूसरे से दो बार खेलना होगा। जबकि शेष ग्रुप में टीमें नियमित राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के आधार पर खेलेंगी। ग्रुप चरण समाप्त होने के बाद, सभी ग्रुप्स की विजेता सातों टीमें एएफसी पेरिस 2024 क्वालीफ़ायर के दूसरे राउंड में खेलेंगी। दिसंबर 2022 तक महिलाओं की फ़ीफ़ा विश्व रैंकिंग में पांच शीर्ष रैंक वाली टीम – उत्तर कोरिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, चीन और दक्षिण कोरिया – को पहले राउंड में बाई मिली थी और वह सीधे अक्टूबर में दूसरे राउंड से अपना अभियान शुरू करेंगी।
यूक्रेन के घायल और पीड़ितों की मदद के लिए बेचा जाएगा Chelsea Football Club !!
AFC Women Olympic Qualifying टूर्नामेंट में भारत का आज से शुरू होगा अभियान
भारत को जनवरी में किर्गिज़ रिपब्लिक और तुर्कमेनिस्तान के साथ ग्रुप जी में रखा गया था। हालांकि, तुर्कमेनिस्तान ने प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में भारत को अब किर्गिज़ रिपब्लिक से दो बार खेलना होगा। भारत का पहला मैच मंगलवार को बिश्केक के डोलेन ओमुरज़ाकोव स्टेडियम में होगा जबकि दूसरा मैच तीन दिन बाद उसी मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय फुटबॉल टीम फ़ीफ़ा रैंकिंग में 61वें स्थान पर है। जबकि किर्गिज़ रिपब्लिक विश्व में 124वें नंबर पर काबिज़ है।
Football : रूस के हमले में यूक्रेन के 2 फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत
AFC Women Olympic Qualifying टूर्नामेंट में भारतीय फुटबॉल टीम और उसका शेड्यूल
4 अप्रैल, मंगलवारः भारत बनाम किर्गिज़ रिपब्लिक – भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे
7 अप्रैल, शुक्रवारः भारत बनाम किर्गिज़ रिपब्लिक – भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे
भारतीय टीम
गोलकीपरः सौम्या नारायणसामी, श्रेया हुड्डा और इलांगबाम पंथोई
डिफेंडरः आशालता देवी, स्वीटी देवी, रितु रानी, रंजना चानू, मिशेल कास्टन्हा, डालिमा छिब्बर, मनीषा पन्ना और जूली किशन
मिडफ़ील्डरः शिल्की देवी हेमम, अंजू तमांग, इंदुमती कथिरेसन, संगीता बासफोर और कार्तिका अंगमुथु
फारवर्डः ग्रेस डंगमेई, सौम्या गुगुलोथ, रेणु, करिश्मा शिरवोईकर, संध्या रंगनाथन और अपर्णा नारज़ारी
मुख्य कोचः थॉमस डेननरबी