दोस्ताना Football मैच में भारत की शर्मनाक पराजय

0
733
Advertisement

यूएई ने भारतीय Football टीम को 6-0 से दी शिकस्त

नई दिल्ली। भारतीय Football टीम को यूएई के खिलाफ हुए एक मैत्री मैच में शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा। पिछले मैच में ओमान को 1-1 से बराबरी पर रोकने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद थे, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात ने एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम को शिकस्त दी। एशिया में आठवें और विश्व रैंकिंग में 74 वें पायदान पर मौजूद यूएई ने भारतीय टीम को 6-0 के अंतर से हराया।

Road Safety World Series: एक और खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

यूएई के स्ट्राइकर अली मबखौत ने भारत के खिलाफ हैट्रिक लगाई। उन्होंने मैच के 12वें, 32वें और 60वें मिनट में 3 गोल दागकर अकेले अपने दम पर अपनी टीम को भारत से आगे रखा। इसके अलावा अन्य तीन गोल खलील इब्राहिम और फैबियो लीमा ने किए। कप्तान सुनील छेत्री और संदेश झिंगान जैसे स्टार खिलाड़ियों की भारतीय टीम में गैरमौजूदगी का असर दिखाई दिया। भारतीय टीम की रक्षा पंक्ति और फॉरवर्ड रंग में नजर नहीं आए और यूएई के रक्षात्मक किले को भेजने में पूरी तरीके से असफल रहे।

Football में इतिहास यूएई के साथ

अगर Football इतिहास की बात करें तो बीते एक दशक में भारत और यूएई के बीच चार मैच हुए हैं। जिनमें से तीन में यूएई को जीत मिली है। जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। जबकि इसके उलट भारत किसी भी मैच में यूएई को हराने में सफल नहीं रहा है। पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के बाद यूएई ने 4 दोस्ताना मैच खेले। जिसमें से उज्बेकिस्तान और बहरीन से हुए मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। जबकि तजाकिस्तान के खिलाफ उसे जीत मिलीए ईरान के खिलाफ पिछला मैच बराबरी पर छूटा। जबकि भारतीय टीम ने कोरोना के बाद हुए पहले मैच में ओमान को बराबरी पर रोका था।

Virat Kohli: सीरीज में गलत दिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड

Football यूएई को मिली शुरुआती बढ़त

मैच में यूएई ने शुरुआत से ही भारत पर अपना दबाव बनाए रखा। इसका फायदा 11 मिनट में उस समय दिखाई दिया। जब भारतीय डिफेंडर को छकाते हुए यूएई के अली मबखौत ने टीम के लिए पहला गोल दागा। कुछ देर बाद ही अली ने यूएई की बढ़त को दोगुना किया और अपना दूसरा गोल किया। ओमान के खिलाफ शानदार गोल करने वाले भारतीय फॉरवर्ड मनवीर सिंह इस मैच में टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। हाफ टाइम तक यूए की टीम 20 से आगे थी। दूसरे राउंड में भारतीय डिफेंडर्स ने एक तरीके से यूएई के सामने समर्पण ही कर दिया और अंत में भारत को मुकाबले में 6-0 से हार का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here