Messi और Antoine के बीच में कोई विवाद नहीं- Koeman
नई दिल्ली: इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला को उम्मीद है कि स्टार स्ट्राइकर लियोनल Messi बार्सिलोना से खेलते हुए ही अपना करियर समाप्त करेंगे। गार्डियोला ने कहा कि एक फैन के तौर पर वे नहीं चाहते कि Messi बार्सिलोना छोड़ें। वहीं बार्सिलोना के मैनेजर रोनाल्ड कोमैन ने कहा है कि एंटोनी ग्रीजमैन और मेसी के बीच कोई विवाद नहीं है।
बार्सिलोना के लिए ही बने हैं Messi
गार्डियोला ने कहा, Messi बार्सिलोना के लिए ही बने हैं। अगर आप मुझसे मेरी राय लेंगे, तो मैं यही कहूंगा कि बार्सिलोना ने जो मेरे लिए किया, मैं उनका आभारी रहूंगा। मैं चाहता हूं कि मेसी अंत तक बार्सिलोना के लिए खेलें।
England vs South Africa: सीरीज से पहले खिलाड़ी संक्रमित; वॉर्म-अप मैच रद्द
गार्डियोला ने कहा, मुझे नहीं पता Messi के दिमाग में क्या चल रहा। जून में ट्रांसफर मार्केट शुरू होगा। उन्होंने क्या सोचा है, ये तो खुद मेसी ही बता सकेंगे। गार्डियोला मैनचेस्टर सिटी से पहले बार्सिलोना के मैनेजर भी रह चुके हैं।
कोमैन ने मेसी का बचाव किया
वहीं, बार्सिलोना के वर्तमान कोच रोनाल्ड कोमैन ने भी ग्रीजमैन वाले मामले पर Messi का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि वे मेसी का सम्मान करते हैं। रोनाल्ड ने कहा, अगर इस तरह की कोई घटना मेरे साथ होती, तो मैं भी परेशान हो जाता। 15 घंटे के सफर के बाद आप मीडिया से इस तरह के सवाल की उम्मीद नहीं करते हो।
ISL: ATK मोहन बगान ने केरला ब्लास्टर्स को दी शिकस्त
रोनाल्ड ने कहा, हमें सबको Messi का सम्मान करना चाहिए। जहां तक मैंने फील्ड पर और ट्रेनिंग में देखा है ग्रीजमैन और मेसी के बीच कोई विवाद नहीं है।
ग्रीजमैन और मेसी के बीच क्या था मामला
बता दें कि एंटोनी ग्रीजमैन के अंकल इमैनुअल लोपेज और उनके पुराने एजेंट एरिक ओल्हाट्ज ने मेसी को बर्सिलोना क्लब की परेशानियों का जड़ बताया था। एरिक ने कहा कि मेसी के खौफ की वजह से ग्रीजमैन का क्लब में जीवन मुश्किल हो गया है।