Football: गोल के बाद भी Messi नहीं बचा पाए बार्सिलोना की हार

0
483
Grenada defeat barcelona by 2-1 in la liga messi scored a goal
Image Credit: Twitter/@LaLigaEN

Messi के शानदार खेल के बावजूद ग्रेनाडा ने दी बार्सिलोना को 2-1 से शिकस्त

नई दिल्ली। स्टार फुटबाॅलर लियोनल मेसी (lionel Messi) के शानदार गोल के बावजूद ला लिगा में बार्सिलोना को हार का सामना करना पड़ा। मेसी के बेहतरीन खेल के बावजूद ग्रेनाडा ने बार्सिलोना को 1-2 से शिकस्त दी। ग्रेनाडा के खिलाफ मिली इस हार के बाद बार्सिलोना अब ला लिगा में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि अगर क्लब इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लेता, तो वह टाॅप पर होता।

Corona: Punjab Kings के निकोलस पूरन ने पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

एटलेटिको मैड्रिड 73 अंकों के साथ शीर्ष पर है। Messi ने 23वें मिनट में ही गोल कर टीम को बढ़त दिला दी थी जो पहले हाफ तक जारी रही। मेसी इस सत्र के 31 ला लिगा मैचों में 26 गोल कर चुके हैं। दूसरे हाफ ग्रेनाडा ने 16 मिनट के भीतर दो गोल कर बार्सिलोना को जीत से महरूम कर दिया। ग्रेनाडा के लिए यह गोल डार्विन माचिस (63वें मिनट) और जार्ज मोलिना (79वें मिनट) ने किए।

जानिए, कहां खेला जा सकता है ICC T20 World Cup 2021

रियाद महारेज ने मैनचेस्टर सिटी को दिलाई जीत

इंग्लिश टीम मैनचेस्टर सिटी ने शुरू में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए यूएफा चैंपियंस लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के पहले चरण में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 2-1 से हरा दिया। पीएसजी ने कप्तान मार्किन्होस के गोल की मदद से 15वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी और वह पहले हाफ तक 1-0 से आगे था।

IPL 2021 Points Table: चेन्नई पहुंची टॉप पर तो हैदराबाद अंतिम पायदान पर

एंजेल डि मारिया ने कॉर्नर किक से गेंद गोल पोस्ट की ओर भेजी और वहां पीएसजी के कप्तान ने हेडर से गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाकर गोल कर दिया। पहले हाफ में पीएसजी 1-0 से आगे रहा। दूसरे हाफ में मैनेजर जिनेदिन जिदान की टीम मैनचेस्टर सिटी ने शानदार वापसी करते हुए दो गोल दाग दिए। सिटी के कप्तान केविन डि ब्रून ने 64वें मिनट में गोलकीपर केलर नवास की गलती का फायदा उठाकर बराबरी का गोल दागा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here