जर्मनी फुटबॉलर Dennis Erdmann पर लगाया प्रतिबंध

0
465
Advertisement

नई दिल्ली। जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी डेनिस एर्डमैन (Dennis Erdmann) को मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने का दोषी पाया गया है। जिसके चलते उन पर आठ सप्ताह का प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने तीसरे डिवीजन खेल के दौरान यह विपक्षी खिलाड़ियों के विरुद्ध नस्लीय टिप्पणी की। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद उन पर यह बैन लगाने का फैसला लिया गया।

Javelin Throw Coach उवे हॉन को AFI ने हटाया, जानिए वजह

जर्मन फुटबॉल फेडरेशन ने लगाया प्रतिबंध 

मैगडेबर्ग के खिलाड़ियों ने Dennis Erdmann पर नस्लवादी अपमान करने का आरोप लगाया जब वह पिछले महीने सारब्रुकन के लिए उनके खिलाफ खेले थे। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जर्मन फुटबॉल फेडरेशन की तरफ से स्टीफन ओबरहोल्ज ने कहा, संघ अपने क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के नस्लवाद और भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करता है और यहां भी एक कड़ी कार्रवाई करने के बाद स्पष्ट संदेश भेज रहा है।

Tokyo Olympics: एएफआई ने श्रीशंकर के कोच को किया बर्खास्त 

फैसले के खिलाफ अपील करेंगे Dennis !!

Dennis Erdmann सुनवाई से पहले अस्थाई रूप से निलंबित होने पर पहले ही दो मैच खेलने से चूक गए थे। वहीं, 30 वर्षीय डिफेंडर ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है। जबकि, सारब्रुकन का कहना है कि इस फैसले के खिलाफ अपील करेगा।

ATP Rankings: यूएस ओपन के बाद नई रैंकिंग, नडाल शीर्ष पांच से बाहर 

रीयल मैड्रिड ने सेल्टा विगो को हराया

करीम बेंजेमा की हैट्रिक से रीयल मैड्रिड ने स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबाल लीग ला लीगा में दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सेल्टा विगो को 5-2 से हराया। रीयल मैड्रिड की टीम ने 18 महीने बाद अपने घरेलू मैदान सैंटियागो बर्नबेउ स्टेडियम में वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस स्टेडियम में उसने पिछला मुकाबला पिछले साल एक मार्च को बार्सिलोना के खिलाफ खेला था, जिसके बाद कोविड-19 महामारी और पुनर्निर्माण के कारण इसे बंद कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here