पेट की सर्जरी के बाद ICU से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किए गए Footballer Pele

0
428
Advertisement

नई दिल्ली। दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले (Pele) को पेट की सर्जरी के बाद ICU से जनरल वॉर्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। 11 सितंबर को उनके पेट के ट्यूमर को निकालने के लिए सर्जरी की गई थी। साओ पाउलो में अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि 80 वर्षीय एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो (पेले) सर्जरी के बाद अब ठीक हैं। उन्हें ICU से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

IPL फेज-2 से पहले CSK को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे पहला मैच

अगस्त के अंतिम सप्ताह में अस्पताल में एडमिट कराया था

Footballer Pele को अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में रूटीन चेक अप में पेट के दाहिने हिस्से में बनी गांठ का पता चलने पर अस्पताल में एडमिट कराया गया था। वहीं 11 सितंबर को साओ पाउलो में अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके गांठ को निकाला। तब से डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में ICU में ही रखा था।

CPL 2021: सेंट लूसिया और पैट्रियट्स के बीच आज खेला जाएगा फाइनल

तीन विश्वकप जीतने वाले एकमात्र फुटबॉलर

Footballer Pele तीन विश्वकप जीतने वाले एक मात्र फुटबॉलर हैं। 15 साल की उम्र में उन्होंने फुटबॉल खेलना शुरू किया था। 16 साल की उम्र में ही वह ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में शामिल हो गए। वे 1958, 1962 और 1970 में फीफा विश्वकप जीतने वाली ब्राजील टीम के सदस्य थे। उन्होंने 1363 मैचों में 1276 गोल किए हैं। वह ब्राजील की ओर से इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 92 मैचों में 72 गोल किए हैं।

World Championships के बाद मुक्केबाजी के कोचिंग स्टाफ में होगा परिवर्तन

Footballer Pele को हिप की भी समस्या

Footballer Pele को सालों से हिप की भी समस्या है और बिना सहायता के चल नहीं सकते हैं। कोरोना से पहले ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग नहीं ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here