Football: बर्नले को 3-0 से हराकर टॉप-4 में पहुंचा लिवरपूल

0
556
Advertisement

लंदन। लिवरपूल ने बुधवार को बर्नले को 3-0 से हराकर प्रीमियर लीग फुटबॉल (Premier league football)में टॉप-4 में वापसी कर ली है। अब वह रविवार को अंतिम दौर का मुकाबला खेलेगा। उसके चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की संभावना प्रबल हो गई है, जो पिछले महीने असंभव लग रहा था।

World Test Championship final देखने के लिए इतने दर्शकों को मिली अनुमति

लिवरपूल अगला मैच जीतने पर टॉप चार में रहेगा

मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर युनाइटेड क्वालीफाई कर चुके हैं। चेल्सी 67 प्वॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है, जबकि लिवरपूल और लीसेस्टर उससे एक प्वॉइंट पीछे हैं। लिवरपूर गोल औसत के आधार पर चौथे और लीसेस्टर पांचवें स्थान पर है। लिवरपूल अगला मैच जीतने पर टॉप चार में रहेगा। लीसेस्टर को टोटेनहम के खिलाफ खेलना है और लिवरपूल और चेल्सी के जीतने पर उसकी राह कठिन हो जाएगी।चेल्सी को एस्टोन विला से खेलना है।

BCCI का ऐलान, इस साल ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम

भारतीय फुटबॉल टीम दोहा के लिए रवाना

कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके कप्तान सुनील छेत्री की अगुवाई में 28 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम बुधवार की शाम दोहा के लिए रवाना हो गई। यहां वह आगामी 2022 फीफा विश्व कप के क्वालीफायर मैच और वर्ष 2023 में होने वाले एशियाई कप क्वालीफायर के बचे हुए मुकाबले खेलेगी।  छेत्री इस बीमारी की चपेट में आने के कारण मार्च में यूएई और ओमान के खिलाफ खेले गए मैत्री मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन, वह तीन जून को मेजबान कतर के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम इससे पहले दोहा में बायो-बबल में अभ्यास शिविर में भाग लेगी। कतर की यात्रा के लिए जरूरी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी खिलाड़ियों और कर्मचारियों को पिछले 48 घंटों में की गई कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ वहां पहुंचना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here