नई दिल्ली। Football के दिग्गज Lionel Messi का बहुप्रतीक्षित केरल दौरा अब रद्द कर दिया गया है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (एएफए) ने राज्य सरकार के साथ किए गए अनुबंध का उल्लंघन किया है। केरल के खेल मंत्री स. अब्दुरहिमान ने बताया कि भले ही अर्जेंटीना टीम अब मार्च 2026 में एक प्रदर्शनी मैच खेलने को तैयार है, लेकिन राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। ‘हमारी सहमति 2025 में मैच कराने को लेकर हुई थी। लेकिन हाल ही में एएफए ने उस समझौते का उल्लंघन किया है।’
Football: संकट में ISL, परेशान बेंगलुरु एफसी ने खिलाड़ियों-स्टॉफ का वेतन रोका
खेल मंत्री बोले-अनुबंध की राशि की जा चुकी है ट्रांसफर
Football : Lionel Messi बार्सिलोना छोड़ने को तैयार, जानिए क्यों ?
केरल के खेल मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि मेसी और उनकी टीम के दौरे के लिए आवश्यक राशि पहले ही ट्रांसफर की जा चुकी थी, और अगर इस मामले में कोई वित्तीय नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी एएफए की होगी। ‘यदि हमें इस डील में कोई नुकसान होता है, तो मुआवजा देना उनकी जिम्मेदारी होगी,’ मंत्री ने कहा। जानकारी के अनुसार यह घटनाक्रम कई महीनों की अनिश्चितता के बाद सामने आया है। नवंबर 2024 में मंत्री अब्दुरहिमान ने घोषणा की थी कि मेसी और उनकी टीम अक्टूबर 2025 में केरल में दो दोस्ताना मुकाबले खेलेंगे। लेकिन मई 2025 में खबरें आईं कि अर्जेंटीना उस अवधि में चीन में Football मैच खेलने की योजना बना चुका है।
RCA के खुद के स्टेडियम की राह खुली, 7 दिनों में फिर शुरू होगा चौंप में निर्माण कार्य
फुटबॉल फैंस में निराशा, मेसी के भारत आने की थी जोरदार चर्चा
Lionel Messi: संन्यास पर मैसी का बड़ा ऐलान..खेलेंगे आखिरी विश्वकप
कुछ समय पहले केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहमान ने इस दौरे की घोषणा की थी। इस खबर ने केरल में फुटबॉल प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था। मेसी के भारत आने की खबर सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक छाई हुई थी। फैंस ने तो टिकटों की बुकिंग और स्टेडियम में मेसी को देखने की तैयारियां तक शुरू कर दी थीं। अर्जेंटीना टीम के दौरे के रद्द होने से भारतीय Football प्रेमी बेहद निराश हैं। खासकर मेसी के दीवाने, जो सालों से उन्हें भारत में खेलते देखने का सपना संजो रहे थे, अब मायूस हैं। केरल में फुटबॉल का जुनून किसी से छिपा नहीं है। इस खबर ने उनके उत्साह को बड़ा झटका दिया है।