नई दिल्ली। इर्लिंग हॉलैंड और जादोन सांचो के दो-दो गोल की मदद से बोरुसिया डोर्टमंड ने लिपजिग को 4-1 से हराकर जर्मन कप फुटबॉल(Football) टूर्नामेंट का खिताब जीता। कप्तान मार्को रियुस ने सभी चार गोल में मदद की जिससे डोर्टमंड ने पांचवी बार खिताब अपने नाम करने में सफल रहा। वह ऐसा करने वाला तीसरा क्लब बन गया है। यह मैच बर्लिन के ओलिंपी स्टेडियम में खेला गया।
Tokyo Olympic को लेकर IOC ने कहा हर हाल में होंगे ओलंपिक
सांचो ने 45वें मिनट में दिलाई टीम को बढ़त
इस फाइनल मैच में इर्लिंग हालंद और जादोन सांचो ने 2-2 गोल किए। वहीं, रनरअप टीम के लिए एक गोल डानी ओल्मो ने दागा। मैच में पहला गोल 5वें मिनट में ही सांचो ने कर दिया था। जबकि दूसरा गोल 28वें मिनट में हालंद ने किया। सांचो ने 45वें मिनट में तीसरा गोल दागकर टीम को हाफ टाइम में 3-0 की बढ़त दिला दी थी।
Tennis: Novak Djokovic ने जीत के साथ मनाया स्टेडियम में दर्शकों की वापसी का जश्न
डोर्टमंड ने 3 सीजन बाद जीता पहला खिताब
दूसरे हाफ में ओल्मो ने 71वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को कुछ राहत दी, लेकिन टीम के लिए वापसी करना आसान नहीं था। यहां से 87वें मिनट में हालंद ने अपना दूसरा और टीम का चौथा गोल करके 4-1से बड़ी जीत सुनिश्चित कर दी थी। फुटबॉल क्लब बोरुसिया डोर्टमंड ने 3 सीजन बाद पहला खिताब जीता। डोर्टमंड ने इससे पहले 1965, 1989, 2012 और 2017 में खिताब जीता था।
Tokyo Olympic में जाने वाले पांच एथलीट CORONA संक्रमित
बायर्न म्यूनिख ने 20 बार यह खिताब जीता
जर्मन कप सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड बायर्न म्यूनिख के नाम है। उसने 20 बार यह खिताब अपने नाम किया है। पिछले 2 सीजन में भी उसी ने खिताब पर कब्जा जमाया था। उसके बाद वेर्डेर ब्रेमेन क्लब ने 6 बार यह खिताब जीता। बोरुसिया 5 बार यह ट्रॉफी जीतकर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। उसने साल्के और एफसी कोन फुटबॉल क्लब को पीछे छोड़ दिया है।















































































