Football: lionel messi के दम पर जीता बार्सिलोना

0
579
Advertisement

मैड्रिड। सुपरस्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी (lionel messi) के दो गोल की बदौलत बार्सिलोना ने वापसी करते हुए वेलेंसिया को 3-2 से मात देकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा के खिताब की उम्मीदों को जिंदा रखा है। अर्जेटीना के लियोनल मेसी ने मैच के दौरान पेनाल्टी पर गोल नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने फ्री किक पर गोल दाग दिया। मेसी ने दूसरे हाफ में दो गोल किए, जबकि टीम के लिए अन्य गोल एंटोनी ग्रीजमैन ने किया।

ICC ODI Ranking: न्यूजीलैंड पहुंची टॉप पर, टीम इंडिया को नुकसान

हमारी नजर तालिका में शीर्ष पर आने की 

वेलेंसिया की ओर से गैब्रियल पोलिस्ता और कार्लोस सोलर ने गोल दागे। मैच के बाद बार्सिलोना के कप्तान गेरेड पीक ने कहा, ‘खिताब की दौड़ में रहने के लिए यह हमारे लिए महत्वपूर्ण जीत है। हम अगले मैच को भी जीतने की कोशिश करेंगे। हमारी नजर तालिका में शीर्ष पर आने की है।’

Ban vs Sl Test Series : श्रीलंका ने जीती बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज

पहले हाफ में दोनों टीमें नहीं कर पाई कोई गोल 

पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं। दूसरे हाफ की शुरुआत भी बार्सिलोना के लिए अच्छी नहीं रही। टीम को 50वें मिनट में गोल खाना पड़ गया जब गैब्रियल पोलिस्ता ने वेलेंसिया के लिए गोल किया। हालांकि इसके सात मिनट बाद ही मेसी ने टीम को बराबरी दिला दी। मेसी के पास पेनाल्टी किक से गोल करने का अच्छा अवसर था, लेकिन उनके खराब शॉट को वेलेंसिया के गोलकीपर जास्पेर चिलीसेन ने रोक दिया।

Thisara Perera ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान

मेसी ने दिलाई टीम को बढ़त

इस दौरान बार्सिलोना के मिडफील्डर सर्जियो बुस्क्वेट्स और पेड्री गोंजालेज ने गेंद को गोलकीपर बॉक्स में खड़े मेसी की ओर भेजी और अर्जेटीना के इस खिलाड़ी ने गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाने में इस बार कोई गलती नहीं की। फिर 63वें मिनट में ग्रीजमैन ने गोल दागकर टीम को मैच में 2-1 से आगे कर दिया। फिर इसके छह मिनट बाद ही मेसी ने फ्री किक के जरिये शानदार गोल करके टीम की बढ़त 3-1 से मजबूत कर दी।

इस जीत के साथ बार्सिलोना के अंक हुए 74

मेसी ने बायें पैर से गेंद पर किक लगाई और गेंद खिलाडि़यों की खड़ी दीवार के ऊपर से होते हुए सीधा गोल पोस्ट में चली गई। वेलेंसिया के लिए सोलर ने 83वें मिनट में गोल करके टीम की हार का अंतर जरूर कम किया, लेकिन टीम बराबरी का गोल नहीं दाग सकी। इस जीत से अंक तालिका में बार्सिलोना के 34 मैचों में 74 अंक हो गए हैं । यह टीम शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड से दो अंक पीछे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here