नई दिल्ली। फुटबॉल मैच के दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। कैमरून में अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल (Football) टूर्नामेंट में स्टेडियम के बाहर दर्शकों की एंट्री के दौरान भगदड़ मच जाने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए है। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना कैमरून की राजधानी में बने ओलेंबो स्टेडियम में सोमवार को हुई।
Women’s Asia Cup Hockey: गुरजीत कौर की हैट्रिक की बदौलत भारत ने सिंगांपुर को 9-1 से हराया
कॉन्फेडेरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल ने दिए जांच के आदेश
24 जनवरी को अंतिम -16 राउंड के मुकाबला कैमरून और कोमोरोस के बीच था। इस मुकाबले को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान एंट्री गेट पर भगदड़ मच गई। कॉन्फेडेरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल ने इस घटना की जांच करने के आदेश दे दिए हैं।
Pro Kabaddi League : बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर को शिकस्त देकर टॉप-3 में किया प्रवेश
भगदड़ में बच्चों सहित करीब 40 लोग घायल
ओलेंबे स्टेडियम की कुल क्षमता 60 हजार दर्शकों की है। कोरोना की वजह से सिर्फ 80 प्रतिशत लोगों की एंट्री की अनुमति थी। मौके पर मौजूद दर्शकों का दावा है कि 50 हजार से ज्यादा लोग मैच देखने के लिए पहुंच गए। इसी दौरान भगदड़ मच गई। ऐसे में कई लोगों ने अपनी जान बचाने के चक्कर में बच्चों को कुचल दिया। 40 घायलों में बच्चे भी शामिल है।
French Ligue-1: Lionel Messi की मैदान पर वापसी, PSG ने फ्रेंच लीग वन में रिम्स को 4-0 से किया परास्त
इसीलिए इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
दरअसल कैमरून की टीम क्वालिफाई की होड़ में अपने ग्रुप में सबसे अंतिम पायदान पर है। कोमोरोस पर जीत के साथ कैमरून क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाती। ऐसे में अपनी टीम की हौसला अफजाई करने के लिए इतनी बड़ी तादाद में लोग मैच देखने के लिए पहुंच गए थे।
कैमरून ने जीता मैच
घटना के बाद भी स्टेडियम के अंदर मैच जारी रहा। इस मैच को कैमरून ने कोमोरोस को शिकस्त देकर 2-1 से जीत लिया। इस घटना से पहले भी अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट में चर्चा में भी थी। 14 जनवरी को घाना और गबोन के बीच खेले मुकाबले के बाद दोनों टीमों के खिलाफ आपस में उलझ पड़े थे। उस घटना में एक खिलाड़ी को रेड कार्ड भी दिखाया गया था।