FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया सस्पेंड, महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनी

0
522
FIFA suspends the Indian Football Federation, also cancelled the Women's Under-17 World Cup to be held in India

नई दिल्ली। FIFA : भारतीय फुटबॉल पर गहरा संकट आ खड़ा हुआ है। विश्व फुटबॉल संचालन संस्था FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को सस्पेंड कर दिया है। फीफा के अनुसार यह निर्णय नियमों के गंभीर उल्लंघन और भारतीय फुटबाल में तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण लिया गया है। इसके साथ ही भारत में अक्टूबर में महिला अंडर-17 विश्वकप (u 17 womens world cup) का आयोजन भी खटाई में पड़ गया है। फीफा ने भी साफ कर दिया है कि अब भारत में मौजूदा कार्यक्रम के तहत आयोजन संभव नहीं है और विकल्प तय किया जा रहा है।

Durand Cup 2022: आज से शुरू होगा एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट

FIFA के निलंबन का अर्थ है कि भारतीय फुटबॉल टीम और क्लब अब निलंबन अवधि में किसी भी इंटरनेशनल इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगे और ना ही भारत में कोई इंटरनेशनल फुटबाल इवेंट हो सकेगा। दरअसल, फीफा ने महीने की शुरुआत में ही तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण भारतीय फुटबॉल महासंघ (all india football federation) को निलंबित करने की धमकी दी थी। यह चेतावनी एआईएफएफ के चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के कुछ ही दिनों बाद दी गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति (COA) ने चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है। 28 अगस्त को चुनाव होने हैं।

Asian Weightlifting Championship 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे CWG 2022 के मैडलिस्ट वेटलिफ्टर्स

11 अक्तूबर से होना था अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप का आयोजन

FIFA के सस्पेंशन के कारण अब भारत में अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप का आयोजन भी नहीं हो सकेगा। यह आयोजन 11 से 30 अक्तूबर तक भुवनेश्वर, गोवा और मुंबई में होना प्रस्तावित था। इसकी सफल मेजबानी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जवाबदेही पत्र पर हस्ताक्षर कर अपनी मंजूरी पहले ही दे दी थी। FIFA ने कहा कि टूर्नामेंट का भविष्य तय समय में तय किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले को ब्यूरो ऑफ काउंसिल को भेजा जा सकता है। हालांकि फीफा ने यह जरूर साफ कर दिया है कि अब यह आयोजन अपने तय समय के अनुसार भारत में आयोजित नहीं हो सकता है। फीफा ने कहा कि निलंबन तभी हटाया जाएगा जब भारतीय फुटबॉल महासंघ मिलकर काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here