अटलांटा। Fifa Club World Cup: पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ यूरोप ही नहीं, दुनिया की भी सबसे दमदार फुटबॉल टीम है। क्लब वर्ल्ड कप में खेले गए राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में पीएसजी ने लियोनेल मेसी की टीम इंटर मियामी को पहले हाफ में ही पूरी तरह से धराशायी करते हुए 4-0 से करारी शिकस्त दी। मैच की शुरुआत से ही पीएसजी का दबदबा साफ दिखा। जोआओ नेवेस ने छठे मिनट में फ्री किक पर हैडर से गोल कर खाता खोला और 39वें मिनट में एक और गोल दागकर अंतर 2-0 कर दिया। इसके बाद इंटर मियामी पूरी तरह बिखर गई। टॉमस एविलेस ने आत्मघाती गोल किया और फिर इंजरी टाइम में अच्राफ हकीमी ने स्कोर 4-0 कर दिया।
A dominant performance from the reigning European champions. ✨ #FIFACWC
— FIFA Club World Cup (@FIFACWC) June 29, 2025
कभी पीएसजी का हिस्सा रहे मेसी दिखे बेअसर
लियोनेल मेसी, जो कभी पीएसजीके लिए खेले थे और अब इंटर मियामी के लिए मैदान में उतरे। लेकिन Fifa Club World Cup के इस मुकाबले में वे पूरी तरह से प्रभावहीन दिखे। पहले हाफ में वह शायद ही गेंद को छू पाए हों। वहीं जीत से उत्साहित पीएसजी के कोच लुइस एनरिक ने कहा, ‘यह सीजन हमारे लिए ऐतिहासिक है और हम इसे क्लब वर्ल्ड कप में भी आगे बढ़ाना चाहते हैं। हम हर ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं, और चोट से जूझ रहे खिलाडिय़ों की वापसी भी हमारे लिए शुभ संकेत है।’
Fifa Club World Cup: पाल्मेरास क्वार्टर फाइनल में पहुंचा, अब चेल्सिया से होगा कड़ा मुकाबला
क्वार्टर फाइनल में बायर्न से होगी पीएसजी की टक्कर
अब पीएसजी का अगला मुकाबला क्वार्टर फाइनल में जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख से होगा, जिसने ब्राजील के फ्लेमेंगो को 4-2 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई है। यह मुकाबला अटलांटा में खेला जाएगा और फुटबॉल प्रेमियों को एक रोमांचक टक्कर की उम्मीद है। पीएसजी ने Fifa Club World Cup के मुकाबले में इंटर मियामी को हराकर यह संदेश दे दिया है कि वह सिर्फ यूरोप का ही नहीं, विश्व फुटबॉल का नया बादशाह बनने के लिए तैयार है। अगर उसकी यही लय बनी रही, तो क्लब वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अब दूर नहीं।