फिलाडेल्फिया। Fifa Club World Cup के अंतिम-16 मुकाबले में ब्राजील के क्लब पाल्मेरास ने अपने ही देश की टीम बोटाफोगो को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। यह जीत अतिरिक्त समय में आई, जब सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी पॉलिन्हो ने 100वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को जीत दिलाई। पॉलिन्हो ने बॉक्स के भीतर रफ्तार पकड़ते हुए एक नीचा शॉट मारा, जो बोटाफोगो के डिफेंडर अलेक्जेंडर बारबोसा से टकराकर गोल के निचले बाएं कोने में चला गया। यह गोल ही निर्णायक साबित हुआ और पाल्मेरास टूर्नामेंट की पहली क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी।
Paulinho in the 100th minute. 🥶#FIFACWC pic.twitter.com/crKsPax5eG
— FIFA Club World Cup (@FIFACWC) June 28, 2025
क्वार्टर फाइनल में होगा चेल्सिया से मुकाबला
अब पाल्मेरास का सामना इंग्लैंड की चेल्सी से होगा, जिसने एक अन्य मुकाबले में बेनफिका को हराया। हालांकि इस जीत के साथ कुछ चिंताएं भी पाल्मेरास के सामने आईं। कप्तान गुस्तावो गोमेज को 116वें मिनट में दूसरा येलो कार्ड दिखाकर बाहर भेज दिया गया, जिससे टीम अंत में 10 खिलाडिय़ों के साथ खेली। साथ ही, डिफेंडर जोक्विन पिक्वेरेज को भी अगले मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने Fifa Club World Cup में अब तक कई बार येलो कार्ड देखे हैं।
🔵@ChelseaFC into the next round of the #FIFACWC 👏 pic.twitter.com/DQxTxXsTao
— FIFA Club World Cup (@FIFACWC) June 29, 2025
पाल्मेरास के अटैक के सामने बेबस दिखा बोटाफोगो का डिफेंस
बोटाफोगो की ओर से गोलकीपर जॉन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मौके पर पाल्मेरास को गोल करने से रोका। उन्होंने विशेष रूप से मॉरिसियो और एस्टेवाओ के शॉट्स पर बेहतरीन सेव किए। लेकिन टीम पूरे 120 मिनट तक पाल्मेरास के अटैकिंग खेल का मुकाबला नहीं कर सकी। उनका सबसे अच्छा मौका 115वें मिनट में आया, जब आर्तुर ने कोरेया के क्रॉस पर वॉली मारी, लेकिन गेंद पोस्ट के पास से बाहर निकल गई। इस हार के साथ बोटाफोगो Fifa Club World Cup से बाहर होने वाली पहली ब्राजीलियाई टीम बन गई, जबकि फ्लेमेंगो और फ्लूमिनेंसे पहले ही अगले दौर में पहुंच चुके हैं।
Junior Hockey World Cup का ड्रॉ जारी, भारत-पाकिस्तान दोनों एक ग्रुप में, 24 टीमों में खिताबी भिड़ंत
दूसरे मुकाबले में चेल्सिया ने बेनफिका को हराया
उधर, शार्लेट में खेले गए एक और बेहद नाटकीय मुकाबले में चेल्सिया ने बेनफिका को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। Fifa Club World Cup का यह मुकाबला लगभग पांच घंटे तक चला। चेल्सी के रीस जेम्स ने 64वें मिनट में बढ़त दिलाई, लेकिन 86वें मिनट में अचानक मौसम बिगडऩे के कारण खेल रोक दिया गया। करीब दो घंटे बाद खेल फिर शुरू हुआ, और इंजरी टाइम में बेनफिका को पेनल्टी मिली, जिसे एंजेल डि मारिया ने गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर दिया। अतिरिक्त समय की शुरुआत में ही बेनफिका के खिलाड़ी प्रेस्टियानी को रेड कार्ड दिखाया गया, जिससे टीम 10 खिलाडिय़ों के साथ रह गई। इसके बाद चेल्सी ने मुकाबले पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया और मुकाबला 4-1 से जीत लिया।