Fifa Club World Cup: धमाकेदार जीत के साथ चेल्सी ने जीता खिताब, फाइनल में पीएसजी को 3-0 से हराया

628
Fifa Club World Cup Chelsea thrash PSG 3-0 to clinch title, latest sports update
Advertisement

न्यूजर्सी। Fifa Club World Cup: चेल्सी ने फीफा क्लब वर्ल्ड कप फाइनल में पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) को 3-0 से करारी शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इस मुकाबले में कोल पामर ने दो गोल दागे और एक गोल में असिस्ट किया, जिससे चेलेसी ने पहले हाफ में ही मुकाबले पर पकड़ बना ली। कोल पामर ने 22वें और 30वें मिनट में पेनल्टी एरिया के अंदर से अपने बाएं पैर से दो एक जैसे गोल किए। इस सीजन में उनका कुल गोल आंकड़ा 18 तक पहुंच गया। 43वें मिनट में पामर ने एक सटीक थ्रू पास दिया जिसे जोआओ पेड्रो ने गोलकीपर जियानलुइगी डोनारूम्मा के ऊपर से चिप करते हुए गोल में तब्दील कर दिया।

दर्शकों से खचाखच भरा था स्टेडियम, डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे

Fifa Club World Cup का फाइनल मैच देखने के लिए रिकॉर्ड 81,188 दर्शक स्टेडियम पहुंचे, जिनमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल थे। ट्रंप को पुरस्कार समारोह के दौरान कुछ दर्शकों की ओर से हूटिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैंटिनो के साथ मिलकर चेल्सी के कप्तान रीस जेम्स को ट्रॉफी सौंपी। यह चेल्सी का दूसरा क्लब वर्ल्ड कप खिताब था। इससे पहले उन्होंने 2021 में सात टीमों वाले टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ चेल्सी ने करीब 12.8 करोड़ से 15.3 करोड़ डॉलर की इनामी राशि अर्जित की, जिसकी अंतिम राशि फीफा के अज्ञात भागीदारी शुल्क पर निर्भर करेगी।

पीएसजी की चार खिताब जीतने की उम्मीदें ध्वस्त

Fifa Club World Cup में हार के साथ्र ही पीएसजी की ‘क्वाड्रपल’ (चार खिताब) की उम्मीदों पर पानी फिर गया। वे इससे पहले लीग 1, कूप डे फ्रांस और पहली बार चैंपियंस लीग खिताब जीत चुके थे। यह हार पीएसजी  के लिए अक्टूबर 2023 में न्यूकैसल के खिलाफ 1-4 की हार के बाद सबसे बड़ी पराजय थी। मैच का टर्निंग प्वाइंट 22वें मिनट में आया जब गोलकीपर रॉबर्ट सांचेज के लंबी किक को नूनो मेंडेस संभाल नहीं सके। मोलो गुस्टो की कोशिश को लुकास बेराल्डो ने रोका लेकिन पामर ने रिबाउंड पर गोल कर दिया।

Wimbledon चैम्पियन बने यानिक सिनर, फाइनल में अल्काराज को दी करारी मात

मुकाबले में पूरी तरह बेबस नजर आया पीएसजी का डिफेंस

मैच के अंतिम क्षणों में तनाव बढ़ गया जब 84वें मिनट में जोआओ नेव्स को मार्क कुकुरेला के बाल खींचने पर रेड कार्ड मिला। चेल्सी जिसने इस सीजन प्रीमियर लीग में चौथा स्थान हासिल किया और यूईएफए कॉन्फ्रेंस लीग जीती, पूरे मैच में ज्यादा तरोताजा नजर आई। पीएसजी की तुलना में उन्हें Fifa Club World Cup सेमीफाइनल के बाद एक दिन ज्यादा आराम मिला था। मैच में कुल छह येलो कार्ड और एक रेड कार्ड दिखाया गया, जो इस मुकाबले की तीव्रता को दर्शाता है। पीएसजी ने अपने पिछले मुकाबलों में 16-1 के अंतर से जीत दर्ज की थी और 436 मिनट तक कोई गोल नहीं खाया था, लेकिन पामर के पहले गोल ने उनका डिफेंस तोड़ दिया।

Share this…