FIFA Club World Cup : रियल मैड्रिड को 4-0 से रौंद कर फाइनल में PSG, चेल्सी से खिताबी भिड़ंत तय

611
FIFA Club World Cup 2025 semifinal 2, PSG vs Real Madrid, PSG crushed Real by 4-0, latest sports update
Advertisement

न्यू जर्सी। FIFA Club World Cup : फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) फीफा क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। बुधवार को खेले गए FIFA Club World Cup 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में PSG ने रियल मैड्रिड (Real Madrid) को 4-0 के बड़े अंतर से रौंद दिया। इस जीत में फेबियन रुइज (Fabian Ruiz) और उस्माने डेम्बेले (Ousmane Dembele) ने अहम भूमिका निभाई। फाइनल में अब पीएसजी (Paris Saint-Germain) की भिड़ंत चेल्सी के साथ होगी।

PSG ने पहले हाफ के पहले 24 मिनटों में ही 3-0 की बढ़त बना ली थी। जिससे स्टेडियम में मौजूद भारी संख्या में रियल समर्थकों की उम्मीदों को गहरा झटका लगा। टीम की ओर से फेबियन रुइज ने दो गोल किए (6वें और 24वें मिनट), जबकि उस्माने डेम्बेले ने 9वें मिनट में गोल करने के साथ एक असिस्ट भी दिया। दूसरे हाफ में डेम्बेले की जगह आए गोंसालो रामोस ने 87वें मिनट में चौथा गोल करते हुए पीएसजी की जीत को और ठोस बना दिया।

पहले हाफ में ही मैच खत्म कर दिया पीएसजी ने

PSG ने खेल की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। डेम्बेले की फुर्तीली दौड़ और तेज पासिंग ने रियल डिफेंस को बार-बार चौंकाया। उन्होंने पहले गोल में रुइज को असिस्ट किया और फिर खुद गोल दागा। 24वें मिनट में हकीमी के क्रॉस पर रुइज ने अपना दूसरा गोल किया और स्कोर 3-0 कर दिया।

Wimbledon: ऐतिहासिक जीत के साथ सेमीफाइनल में जोकोविच, अब विश्व नं. वन सिनर से होगा मुकाबला

रियल मैड्रिड, जो कि स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे के साथ इस मुकाबले में उतरी थी, पूरे मैच में तालमेल और आक्रमण की कमी से जूझती रही। उनके डिफेंस में ग़लतियों की भरमार रही, जिसका PSG ने पूरा फायदा उठाया।

मैच के प्रमुख क्षण:

समय खिलाड़ी गोल की स्थिति
6′ फेबियन रुइज डेम्बेले की असिस्ट पर गोल
9′ उस्माने डेम्बेले व्यक्तिगत गोल
24′ फेबियन रुइज हकीमी की क्रॉस पर गोल
87′ गोंसालो रामोस अंतिम गोल, जीत की मुहर

 

नहीं चला एमबाप्पे का जादू

FIFA Club World Cup के दूसरे सेमीफाइनल के दौरान फ्रांसिसी स्टार किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappé) बेअसर दिखाई दिए। जिस उम्मीद के साथ रियल ने एम्बाप्पे को अपने साथ जोड़ा था। वो कम से कम इस टूर्नामेंट में तो पूरी नहीं हुई। जियानलुइजी डोनारुम्मा ने शुरुआत में एम्बाप्पे के एक शॉट को रोकते हुए कुल दो बचाव किए, लेकिन पीएसजी की डिफेंस को बाकी मुकाबले में कोई खास चुनौती नहीं मिली और उन्होंने FIFA Club World Cup के छह मैचों में पांचवीं क्लीन जीत दर्ज की।

FIFA Club World Cup : फाइनल में चेल्सी, PSG-रियल मैड्रिड मैच के विजेता से होगी खिताबी भिड़ंत

बुधवार को एम्बाप्पे पहली बार उस पीएसजी के खिलाफ खेले, जिसके लिए उन्होंने सात वर्षों में 256 गोल किए थे। करीब एक वर्ष पहले एम्बाप्पे PSG छोड़कर रियल मैड्रिड चले गए। पिछले दो मुकाबलों में बतौर सब्स्टीट्यूट उतरने के बाद, इस बार एम्बाप्पे ने गोंजालो गार्सिया के साथ शुरुआती ग्यारह में जगह बनाई, लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। वहीं, ट्रेनिंग के दौरान लगी चोट के कारण ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नाेल्ड भी रियल मैड्रिड की टीम से बाहर रहे।

https://fitsportsindia.com/sports/football/kylian-mbappe-on-way-of-messi-may-leave-psg-in-this-season-chances-to-join-real-madrid/

Share this…