FIFA Club World Cup : रियल मैड्रिड के दूसरे मुकाबले से भी बाहर एम्बाप्पे, फ्रेंच स्टार के टूर्नामेंट में खेलने पर संशय!

697
FIFA Club World Cup 2025, Kylian Mbappe injury update, Real Madrid, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। FIFA Club World Cup अपने दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है, लेकिन टूर्नामेंट के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक, कीलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) अब तक मैदान पर नजर नहीं आए हैं। रियल मैड्रिड के इस फ्रेंच फॉरवर्ड को पहले बुधवार को अल हिलाल के खिलाफ खेले गए ओपनिंग मुकाबले में बाहर रखा गया था। इसके बाद टीम के मुख्य कोच ज़ाबी आलोन्सो ने पुष्टि की कि एमबाप्पे रविवार को पचुका के खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे।

एमबाप्पे की अनुपस्थिति ने उनके प्रशंसकों को निराश किया है, जो उन्हें FIFA Club World Cup में देखने के लिए उत्सुक थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबलों तक फिट होकर वापसी करते हैं या नहीं।

Hockey : प्रो लीग में भारत का खराब प्रदर्शन जारी, अब बेल्जियम से मिली 6-3 से हार

फ्लोरिडा में भर्ती के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली

फ्रांस के स्टार फुटबॉलर और रियल मैड्रिड के खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे को तेज बुखार और गैस्ट्रो से संबंधित बीमारी के चलते अमेरिका के फ्लोरिडा में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रियल मैड्रिड क्लब ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की थी।

क्लब ने बयान में कहा था, “हमारे खिलाड़ी काइलियन एम्बाप्पे को तीव्र गैस्ट्रोएंटेराइटिस हो गया है और उन्हें एक श्रृंखलाबद्ध परीक्षण और उपयुक्त इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।”

हालांकि क्लब ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें कब अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन सात घंटे बाद जारी एक और अपडेट में बताया गया कि इलाज के बाद एम्बाप्पे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह रियल मैड्रिड के ट्रेनिंग ग्राउंड लौट चुके हैं।

Colvin Shield Semi Final: दूसरे दोहरे शतक के करीब सुमित गोदारा, कल तय होंगी दोनों फाइनलिस्ट टीमें

ज़ाबी अलोंसो ने दी सेहत पर अपडेट

FIFA Club World Cup में एम्बाप्पे अब तक एक मुकाबला मिस कर चुके हैं। अब रियल मैड्रिड के मैनेजर ज़ाबी अलोंसो ने पुष्टि की है कि वह अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने बताया कि एम्बाप्पे अब बेहतर हैं। अस्पताल से लौटे हुए दो दिन हो गए हैं। वो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और हर दिन सुधार हो रहा है। ऐसे में वो आने वाले दिनों में टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

SL vs BAN पहला टेस्ट ड्रॉ, शांतो का धमाल और मैथ्यूज की विदाई; ऐतिहासिक रहा मुकाबला

गोंजालो गार्सिया ने किया प्रभावित

रियल मैड्रिड की सेकंड टीम के खिलाड़ी गोंजालो गार्सिया ने क्लब के ओपनिंग मुकाबले में एम्बाप्पे की जगह ली। यह मैच सऊदी अरब की टीम अल हिलाल के खिलाफ 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। इस मुकाबले में गार्सिया ने टीम के लिए शानदार गोल किया। यही कारण है कि कोच अलोंसो ने संकेत दिए कि उन्हें अगला मैच भी शुरू करने का मौका दिया जाएगा।

T20 World Cup 2026 के लिए कनाडा ने किया क्वालिफाई, भारत-श्रीलंका में होना है आयोजन

क्या FIFA Club World Cup में खेलेंगे एम्बाप्पे?

रियल मैड्रिड के कोच ज़ाबी अलोंसो ने इशारा किया है कि फ्रेंच स्टार एम्बाप्पे FIFA Club World Cup के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। यह मुकाबला गुरुवार को एफसी साल्ज़बर्ग के खिलाफ खेला जाएगा। उम्मीद है कि एम्बाप्पे बुधवार तक बीमारी से पूरी तरह उबर जाएं, लेकिन सवाल यह है कि क्या वह गर्म मौसम में देर दोपहर खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट और मैच-रेडी होंगे? हालांकि अगर रियल मैड्रिड नॉकआउट स्टेज (राउंड ऑफ 16) के लिए क्वालीफाई करता है, तो एम्बाप्पे के पास पूरा मैच खेलने की संभावना और बढ़ जाएगी।

Share this…