नई दिल्ली। FIFA Club World Cup का नॉकआउट राउंड आज से शुरू होने जा रहा है। पहले मुकाबले में ब्राजील के दो क्लब पाल्मेरास और बोटाफोगो आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच यह प्रतिद्वंद्विता दशकों से फुटबॉल फैंस के बीच चर्चा का विषय रही है और एक बार फिर दोनों टीमें विश्व मंच पर आमने-सामने होंगी।
ग्रुप स्टेज में पाल्मेरास का दमदार प्रदर्शन
एबेल फरेरा की कोचिंग में पाल्मेरास ने FIFA Club World Cup ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। टीम ने पोर्टो और इंटर मियामी के खिलाफ ड्रा खेला जबकि अल अहली के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस प्रदर्शन ने पाल्मेरास को ग्रुप में मजबूत स्थिति दिलाई और उन्हें तीनों मैच जीतने का भरोसा भी दिया।
Wtc Points Table में ऑस्ट्रेलिया बना नंबर 1, इंग्लैंड को नुकसान; भारत भी फिसला
पाल्मेरास का ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन:
-
पोर्टो और इंटर मियामी के खिलाफ ड्रा
-
अल अहली पर धमाकेदार जीत
-
ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए नॉकआउट में जगह बनाई
बोटाफोगो ने PSG को हराकर नॉकआउट में बनाई जगह
ग्रुप बी में बोटाफोगो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इसका सबसे बड़ा कारण चैंपियंस लीग विजेता PSG पर उनकी धमाकेदार जीत रही। इस जीत के साथ बोटाफोगो ने छह अंक जुटाए और एटलेटिको मैड्रिड जैसी दिग्गज टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। रेनाटो पैइवा की टीम ने यूरोप की दो शीर्ष टीमों के खिलाफ मुकाबलों में खुद को साबित किया।
बोटाफोगो का ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन:
-
PSG के खिलाफ ऐतिहासिक जीत
-
6 अंकों के साथ ग्रुप बी में दूसरा स्थान
-
एटलेटिको मैड्रिड को बाहर किया
Palmeiras vs. Botafogo : ब्राजील में बड़ी प्रतिद्वंद्विता
ब्राजील के टॉप-फ्लाइट फुटबॉल में पाल्मेरास बनाम बोटाफोगो (Palmeiras vs. Botafogo) मुकाबलों को हाल के वर्षों में सबसे बड़े संघर्षों में देखा जाने लगा है। 2023 में पाल्मेरास ने 14 अंकों का बड़ा अंतर मिटाकर बोटाफोगो को पछाड़ते हुए लीग खिताब अपने नाम किया था। इसके अगले साल 2024 में बोटाफोगो ने पलटवार करते हुए पाल्मेरास को न केवल लीग खिताब की दौड़ में पीछे छोड़ा, बल्कि उन्हें कोपा लिबर्टाडोरेस से भी बाहर कर दिया और पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने में सफलता पाई।
ऑल-ब्राजीलियन मुकाबले में जबरदस्त टक्कर तय
ये दोनों टीमें दक्षिण अमेरिका की सबसे बेहतरीन टीमों में शामिल हैं और दोनों के बीच गहरी प्रतिस्पर्धा भी है। ऐसे में FIFA Club World Cup के राउंड ऑफ 16 की शुरुआत में होने वाला पाल्मेरास बनाम बोटाफोगो का यह ऑल-ब्राजीलियन मुकाबला रोमांच की सभी सीमाएँ पार कर सकता है।
Palmeiras vs. Botafogo : पिछली पाँच भिड़ंतों का रिकॉर्ड
FIFA Club World Cup नॉकआउट से पहले दोनों टीमों के बीच हालिया प्रदर्शन का आंकड़ा भी इस मुकाबले को और दिलचस्प बनाता है। पिछले पाँच मैचों में बोटाफोगो का पलड़ा पूरी तरह भारी रहा है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (आखिरी 5 मुकाबले):
-
पाल्मेरास की जीत: 0
-
बोटाफोगो की जीत: 3
-
ड्रा: 2
-
आखिरी मुकाबला:
-
पाल्मेरास 0-0 बोटाफोगो (30 मार्च, 2025) – ब्राजीलियन सीरी ए
-