FIFA Club World Cup : फाइनल में चेल्सी, PSG-रियल मैड्रिड मैच के विजेता से होगी खिताबी भिड़ंत

738
FIFA Club World Cup 2025, Chelsea enters in the final, PSG vs Real Madrid, latest Sports Update
Advertisement

ईस्ट रदरफोर्ड (अमेरिका)। FIFA Club World Cup : जोआओ पेड्रो के दो गोलों की मदद से चेल्सी ने ब्राजील के क्लब फ्लूमिनेंस को 2-0 से हराकर क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में चेल्सी का मुकाबला पीएसजी और रियल मैड्रिड (PSG vs Real Madrid) के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। हालांकि चेल्सी की आज की जीत से यह तय हो गया है कि फीफा क्लब विश्व क्लब का विजेता एक बार फिर यूरोप का ही कोई क्लब होगा। क्योंकि चेल्सी के अलावा अन्य दो सेमीफाइनलिस्ट भी यूरोपियन क्लब ही हैं।

Asia Cup Wushu : बेटियों ने बढ़ाया मान, महक ने चीन में जीता सिल्वर, जाहन्वी-नीतिका ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

सेमीफाइनल मुकाबले में जोआओ पेड्रो ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। चेल्सी पूरे मैच के दौरान हमलावर रही। पेड्रो के FIFA Club World Cup सेमीफाइनल के ये गोल इस मायने में यादगार हैं कि उन्होंने अपने शुरूआती दौर में 10 साल तक फ्लुमिनेंस के लिए फुटबॉल खेली थी। जोआओ पेड्रो जब 10 साल के थे तब फ्लुमिनेंस से जुड़ गए थे और 2020 में वाटफोर्ड जाने तक वह इस क्लब की तरफ से खेलते रहे।

Football : चेल्सी का फाइनल में मैचेस्टर सिटी से होगा सामना

23 वर्षीय जोआओ ने देर रात खेले गए क्लब विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में 18वें और 56वें मिनट में गोल किए और अपने पूर्व क्लब के प्रति सम्मान दर्शाते हुए किसी भी गोल का जश्न मनाने से इनकार कर दिया। वह गत दो जुलाई को ब्राइटन से चेल्सी में शामिल हुए थे।

Wimbledon 2025: टेलर फ्रिट्ज पहली बार सेमीफाइनल में, अब कार्लोस अल्काराज से होगा सामना

बायर्न म्यूनिख ने जीता FIFA Club World Cup

दूसरे खिताब पर चेल्सी की नजर

चेल्सी की निगाह अब दूसरी बार FIFA Club World Cup विश्व चैंपियन बनने पर लगी होगी। उसने इससे पहले 2021 में खिताब जीता था। फाइनल रविवार को खेला जाना है। ये तय हो गया है कि इस सीजन में यूरोपीय टीमें अपना लगातार 12वां और 18 प्रयासों में 17वां खिताब जीतेंगी। एकमात्र अपवाद 2012 में ब्राजील के कोरिंथियंस की चेल्सी पर जीत है।

https://fitsportsindia.com/sports/football/fifa-club-world-cup-2025-6-teams-enter-knockout-round-psg-bayern-munich-latest-sports-update/

Share this…